शादी समारोह में शामिल महिलाओं की भीड़ में घुसा बाइक चालक, दो बच्ची एवं चार महिलाएं घायल
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शाहकुंड पथ पर बादशागंज गांव में सोमवार की रात में शादी समारोह में आई महिलाओं

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शाहकुंड पथ पर बादशागंज गांव में सोमवार की रात में शादी समारोह में आई महिलाओं की भीड़ में शराब के नशे में धुत्त एक बाइक चालक ने अपनी बाइक घुसा दी जिसमें दो बच्ची एवं चार महिलाएं जख्मी हो गईं। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लड़की की शादी थी। शादी के लिए परिवार, रिश्तेदार एवं गांव की महिलाएं पानी भरने कुएं पर जा रही थी। इस दौरान नशे में धुत्त बाइक चालक वहां पहुंचा तथा महिलाओं की भीड़ में अपनी बाइक घुसा दी जिसमें छतीश पासवान की पत्नी अंजनी कुमारी, विकास पासवान की पत्नी काजल कुमारी एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री भार्गवी कुमारी, महेश पासवान की पत्नी मुन्नी देवी, बैकुंठ पासवान की पत्नी विशेखा देवी तथा सोनी पासवान की दो वर्षीय पुत्री जेसिका कुमारी जख्मी हो गईं। इस घटना के बाद शादी समारोह में खलल पड़ गया तथा सभी लोग बदहवास होकर घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। अस्पताल में डॉ अपूर्व अमन सिंह ने सभी घायलों का उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि किसी भी घायल को अंदरूनी चोट नहीं लगी है तथा सभी का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
चान्दन पुलिस ने मारपीट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि
चान्दन थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में सोमवार रात पुलिस ने छापेमारी कर कांड संख्या 14/25 के नामजद अभियुक्त राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जानकारी के अनुसार, बीते 1 मार्च को कोरिया गांव निवासी बिनेश्वर यादव और उनके पुत्र के साथ गांव के ही राजेंद्र यादव, टिपानी यादव सहित छह लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जबरन घर में घुसकर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, और सभी आरोपी फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में सोमवार की रात की गई छापेमारी में राजेंद्र यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गैस सिलेंडर की पाइप फटने से दंपति जख्मी, रेफर
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर थाना क्षेत्र के लौगांय गांव में सोमवार की रात में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर की पाइप फटने से उससे आग निकलने लगी। आग से बचने में पति-पत्नी झुलस गए तथा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल अनंत दास ने बताया कि उनकी पत्नी रजिया देवी घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। अचानक सिलेंडर की पाइप फट गई तथा उससे आग निकलने लगी। उनकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर वह वहां पहुंचे तथा पत्नी को बचाने का प्रयास करने लगे। इस घटना में दोनों काफी ज्यादा झुलस गए। परिजनों एवं ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए बर्न यूनिट मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
बाइक से गिर कर युवक जख्मी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में रात में सड़क पर बाइक सीखने के क्रम में एक युवक बाइक से गिर कर जख्मी हो गया। घायल युवक रामानंद यादव के पुत्र दिलखुश यादव ने बताया कि वह रात में सड़क खाली देख बाइक सीखने निकला। थोड़ी दूर जाते ही अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई तथा वह बाइक से गिर कर जख्मी हो गया। रात में परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उसका उपचार किया।
पिक अप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर बांका पथ पर आनंद मार्ग के समीप मंगलवार की सुबह पिक अप वैन के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। घायल युवक शंभूगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के प्रदीप साह ने बताया कि वह रतनपुर मकदुमा गांव में दीपक दास के घर में हलवाई का काम करने आए थे। मंगलवार की सुबह दोनों बाइक से इंग्लिश मोड़ की ओर आ रहे थे। आनंद मार्ग के समीप पहुंचते ही बांका की ओर से आ रहे पिक अप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया तथा वहां से भाग निकला। इस घटना में दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंचा तथा दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। अस्पताल में डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
वोटिंग प्रक्रिया के तहत स्कूल में हुआ बाल संसद का चुनाव
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय विशंभरचक में मंगलवार को बैलेट पेपर से बाल संसद का चुनाव किया गया। प्रखंड में इस प्रकार का यह पहला चुनाव है। बीडीओ प्रतीक राज, मुखिया अर्चना देवी, बीआरपी संजय कुमार की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बाल संसद के चयन के लिए वोटर लिस्ट बनाया गया तथा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों का बैलेट पेपर तैयार किया गया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी अमीषा कुमारी, पी वन रिशु कुमार, पी टू नव्या कुमारी तथा पी थ्री की जिम्मेदारी साक्षी कुमारी को दी गई। अर्पणा कुमारी, शालिनी कुमारी, क्रांति कुमार एवं मिलन कुमार पोलिंग एजेंट बने। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतों की गिनती में सोनाक्षी कुमारी ने सबसे अधिक 113 वोट प्राप्त कर प्रधानमंत्री बनीं। जबकि स्वाति कुमारी को 23 वोट, सिमरन कुमारी एवं रिया कुमारी 15-15 वोट, मोनिका कुमारी को 12 वोट, अंजली कुमारी को छह वोट, अनन्या एवं रूचि कुमारी को 5-5 वोट, रेशम कुमारी को तीन एवं रिया कुमारी को एक वोट मिले। स्कूल के 98 प्रतिशत यानि 114 छात्रा एवं 86 छात्र ने वोटिंग में भाग लिया। बीडीओ, मुखिया, बीआरपी आदि ने बाल संसद के प्रधानमंत्री को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी। इस मौके पर मुखिया अर्चना देवी एवं बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि बाल संसद में वोटिंग प्रक्रिया अपना कर बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकता है। अधिकारियों एवं वहां मौजूद लोगों ने स्कूल में हुई मतदान प्रक्रिया की तारीफ की। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक मनोज दूबे, पल्लवी कुमारी, अजय कुमार, सुमन कुमारी, उमेश कुमार, श्याम जी मौर्य, नीतू कुमारी, मो शोएब आलम, मो अब्दुल आदि मौजूद थे।
फोटो 27
कैप्शन: अमरपुर के राजकीय मध्य विद्यालय विशंभरचक में चुनाव के दौरान उपस्थित बीडीओ, मुखिया एवं अन्य
आपसी विवाद में मां-बेटी को पीटकर किया जख्मी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|
अमरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष ने मां-बेटी को पीटकर जख्मी कर दिया। देर रात रूपेश पासवान की पत्नी खुश्बू देवी एवं उनकी पुत्री तमन्ना कुमारी इलाज कराने खुद रेफरल अस्पताल पहुंची। घायल महिला खुश्बू देवी ने बताया कि मंगलवार की रात में उनके बच्चे एवं पड़ोसी के बच्चों के बीच लड़ाई हो गई। इससे आक्रोशित होकर पड़ोसी अपने परिजनों के साथ उनके घर में आ गए तथा उन्हें एवं उनकी पुत्री तमन्ना कुमारी को ईंट पत्थर चला कर मारने लगे। जिसमें दोनों जख्मी हो गईं। उन्होंने बताया कि वह घर में अकेली रहतीं हैं। इस वजह से पड़ोसी उनको प्रताड़ित करते रहते हैं। मारपीट के बाद कोई उनके साथ अस्पताल आने को तैयार नहीं थे। वह दोनों मां-बेटी खुद इलाज कराने रेफरल अस्पताल आई जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उनका उपचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।