Meeting on Social Welfare Schemes in Rudrapur Progress Review and Implementation Guidelines समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMeeting on Social Welfare Schemes in Rudrapur Progress Review and Implementation Guidelines

समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रुद्रपुर में विकास भवन सभागार में समाज कल्याण योजनाओं की अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को समय पर लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 19 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रुद्रपुर। विकास भवन सभागार में सोमवार को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्नवाल ने की। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। देशराज कर्नवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की निगरानी के लिए समय-समय पर फील्ड विजिट की जाए और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की जाए।

बैठक में योजनाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के भूपेन्द्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, जुल्फिकार अली, अनीश गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।