150 plus cases, monitoring from 500 CCTV, identification through FRS; Delhi police arrests 2 robbers 150 से अधिक केस, 500 CCTV से निगरानी, FRS से पहचान; दिल्ली में ऐसे पकड़े गए 2 शातिर बदमाश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News150 plus cases, monitoring from 500 CCTV, identification through FRS; Delhi police arrests 2 robbers

150 से अधिक केस, 500 CCTV से निगरानी, FRS से पहचान; दिल्ली में ऐसे पकड़े गए 2 शातिर बदमाश

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय रवि उर्फ ​​करण और 30 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं। दोनों पहले भी 150 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईMon, 19 May 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
150 से अधिक केस, 500 CCTV से निगरानी, FRS से पहचान; दिल्ली में ऐसे पकड़े गए 2 शातिर बदमाश

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय रवि उर्फ ​​करण और 30 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं। दोनों पहले भी 150 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इसके पास चोरी की एक बाइक, दो छीनी हुई सोने की चेन और चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

अलग-अलग थानों के बीसी हैं दोनों बदमाश

आरोपी रवि उर्फ ​​करण दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है। पहले 90 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है और थाना कीर्ति नगर का बीसी है। वहीं, दूसरा आरोपी आकाश भी दिल्ली के पश्चिम सागरपुर इलाके की शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला है। पहले 65 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से ज्यादातर स्नैचिंग के हैं और वह सागरपुर थाने का बीसी है।

पुलिस द्वारा इन बदमाशों तक पहुंचने के लिए साउथ-वेस्ट, वेस्ट और नॉर्थ-वेस्ट जिलों में गहन तकनीकी निगरानी और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। इतना ही नहीं, इनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का भी इस्तेमाल किया गया।

ऐसे करते थे गुमराह

दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि पकड़े जाने से बचने को पुलिस को गुमराह करने के लिए कई तरह के भ्रामक हथकंडे अपनाते थे। ये लोग अपराध से पहले एक इलाके में कई चक्कर लगाना, पहचान से बचने के लिए हर बार झपटमारी के बाद कपड़े बदलना, सीसीटीवी फुटेज को धुंधला करने के लिए जिग-जैग तरीके से टू व्हीलर चलाना और अपराध करते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना आदि।

पुलिस द्वारा लगातार कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बीते 8 मई को दिल्ली के पालम गांव में हुई सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से दो छीनी हुई सोने की चेन बरामद की गई हैं। इसके अलावा चोरी के तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जल्दी पैसा कमाने के लिए सोने की चेन और मोबाइल फोन छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे। वो छीनी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन को दिल्ली में अलग-अलग लोगों को बेच देते थे। आरोपी इन मोबाइल फोन और सोने की चेन को बेचने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।