pakistan wanted to attack on delhi with shaheen missile but indian army destroyed दिल्ली को तबाह करना चाहता था पाक, दाग दी थी शाहीन मिसाइल; भारत ने यूं याद दिला दी औकात, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newspakistan wanted to attack on delhi with shaheen missile but indian army destroyed

दिल्ली को तबाह करना चाहता था पाक, दाग दी थी शाहीन मिसाइल; भारत ने यूं याद दिला दी औकात

पाकिस्तान शाहीन मिसाइल से दिल्ली को निशाना बनाना चाहता था। हालांकि भारत के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उसकी औकात याद दिला दी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली को तबाह करना चाहता था पाक, दाग दी थी शाहीन मिसाइल; भारत ने यूं याद दिला दी औकात

आतंकियों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तान ने भारत को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने और राजधानी दिल्ली पर हमला करने के लिए उसके विनाशक हथियारों में शामिल शाहीन मिसाइल तक दाग दी थी। हालांकि भारत की मजबूत सुरक्षा ढाल के आगे उसकी दाल नहीं गली। यह मिसाइल हवा में ही मार गिराई गई। वह भी इतनी सावधानी से कि इसका मलबा तक जमीन पर नहीं गिरा।

भारतीय सेना ने ही इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का भी इस्तेमाल किया था। हालांकि भारत के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इसे धरती पर गिरने से पहले ही तबाह कर दिया। भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइलों को भारत ने कैसे हवा में ही तबाह कर दिया।

कितनी खतरनाक है शाहीन मिसाइल

पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए चीन के ए-100 से लेकर फतह I/II MLRS हथियारों तक का जवाब दिया। पाकिस्तान की शाहीन मिसाइल न्यूक्यिर कैपेबल मिसाइल है। पाकिस्तान ने पहली बार इसे 2015 में टेस्ट फायर किया था। हालांकि पाकिस्तान ने भारत पर जो शाहीन मिसाइल दागी थी उसमें वारहेड न्यूक्लियर नहीं था। हालांकि पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ किया है।

जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान शाहीन मिसाइल के जरिए गीदड़भभकी देने की कोशिश कर रहा था कि उसके पास परमाणु हथियार भी हैं। शाहीन मिसाइल एक तरह के बलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 750 किलोमीटर से शुरू होती है। वहीं यह कम से कम 1000 किलोग्राम का पेलोड ले जा कता है। पाकिस्तान के पास शाहीन-1, शाहीन-2 और शाहीन-3 कैटिगरी की मिसाइलें हैं जिनकी रेंज अलग-अलग है।

मलबा भी हो गया गायब

पाकिस्तान ने इतनी खतरनाक मिसाइलों का इस्तेमाल किया और भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसका मलबा तक गायब कर दिया। दरअसल इस तरह की मिसाइलें लॉन्चिंग के बाद पहले धरती के वातावरण को छोड़कर बाहर निकल जाती हैं। इसके बाद वे नीचे की ओर वापस आकर टारगेट को हिट करने के लिए नेविगेट होती हैं। मिसाइल गुरुत्वाकर्षण का भी उपयोग करके धरती पर निशाने को हिट करती हैं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि शाहीन को धरती के वातावरण में पहुंचने से पहले ही इंटरसेप्ट कर दिया गया। ऐसे में उसका मलबा भी वातावरण के संपर्क में आते ही आसमान में ही जल गया होगा।

पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल को अपने नूर खान एयरबेस से लॉन्च किया था। भारतीय सेना को इस बात का पता चल गया था। संभावना है कि इसी वजह से भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस को टारगेट किया और पाकिस्तान के लॉन्चिंग सिस्टम को ही तबाह कर दिया।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।