Transformers Protected with Fuse Sets to Prevent Overloading and Outages ‘फ्यूज सेट से करेंगे ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की रक्षा , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTransformers Protected with Fuse Sets to Prevent Overloading and Outages

‘फ्यूज सेट से करेंगे ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की रक्षा

Basti News - - 100 व उससे अधिक के ट्रांसफॉर्मर की होगी सुरक्षा ‘फ्यूज सेट से करेंगे ओवरलोड की रक्षा ‘फ्यूज सेट से करेंगे ओवरलोड की रक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
‘फ्यूज सेट से करेंगे ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की रक्षा

बस्ती, निज संवाददाता। ट्रांसफॉर्मर बचाने के लिए वितरण के ट्रांसफॉर्मर पर ‘फ्यूज सेट लगाए जा रहे हैं। 100 केवीए व उससे ऊपर के वितरण के ट्रांसफॉर्मरों को जलने से बचाने के लिए कॉरपोरेशन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए है। ट्रांसफॉर्मर जलने की दशा में जेई से लेकर अधिशासी अभियंता तक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनसे वसूली का सख्त निर्देश हैं। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन बस्ती एसके सरोज ने बताया कि ओवरलोडिंग, लाइन की खराबी आदि कारणों से ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं हो रही हैं। ट्रांसफॉर्मर फुंकने से बचाने के लिए ‘फ्यूज सेट लगाए जा रहे हैं।

जल्द से जल्द यह काम पूरा कराया जाना है। विद्युत विभाग का कहना है कि गर्मी के दिनों में खपत काफी बढ़ जाती है, जिससे ट्रांसफॉर्मर पर काफी लोड बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में सर्वाधिक ट्रांसफॉर्मर फुंकने की घटनाएं होती है। एक बार ट्रांसफॉर्मर फुंकने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है, जबकि शहरी क्षेत्र में 12 से 24 घंटे बिजली गुल रहना सामान्य बात है। बिजली नहीं होने की दशा में हाहाकार मच जाता है। वितरण खंड के अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में ट्रांसफॉर्मर को फुंकने से बचाना है। इसके लिए वितरण के सभी ट्रांसफॉर्मरों पर फ्यूज सेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।