Bahujan Ekta Manch Meeting Held in Ojhadiha Village for Strengthening Organization बहुजन एकता मंच की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBahujan Ekta Manch Meeting Held in Ojhadiha Village for Strengthening Organization

बहुजन एकता मंच की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

गांडेय प्रखंड के ओझाडीह गांव में बहुजन एकता मंच की बैठक हुई। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। 25 मई को ओझाडीह गांव में आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
बहुजन एकता मंच की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

गांडेय। गांडेय प्रखंड के कर्रीबाक पंचायत के ओझाडीह गांव में बहुजन एकता मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई। यह बैठक मंच के सदस्य महादेव मियां के आवास पर हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने और भविष्य में पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष सह गांडेय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रंजीत यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बहुजन एकता मंच के द्धारा 25 मई को ओझाडीह गांव में कार्यक्रम का आयोजन करके झारखंड के अलग मांग के लिए आंदोलन करनेवाले सैकड़ों आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मंच के सचिव जंग बहादुर जैसवरा, उपाध्यक्ष भागीरथ दास, आशिक मलिक, महादेव मिंया, लक्ष्मण भुंईया, मो तोसिक रजा, संबीर अहमद, वाहिद अहमद, पुसन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।