Construction Halt at Gaya Junction Delays Air Concourse Project PM s Dream Initiative गया जी जंक्शन: कॉन्कोर्स निर्माण के लिए पीलर बनाने का काम ठप, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstruction Halt at Gaya Junction Delays Air Concourse Project PM s Dream Initiative

गया जी जंक्शन: कॉन्कोर्स निर्माण के लिए पीलर बनाने का काम ठप

गया जंक्शन पर एयर कॉन्कोर्स निर्माण का कार्य करीब ढाई महीने से ठप है। प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर निर्माण कार्य बंद होने से विश्वस्तरीय स्टेशन की योजना में बाधा आ रही है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 18 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
गया जी जंक्शन: कॉन्कोर्स निर्माण के लिए पीलर बनाने का काम ठप

गया जी जंक्शन पर कॉन्कोर्स निर्माण के लिए शेष बचे दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर दर्जन भर पीलर सहित विस्तारीकरण के तहत किये जाने वाले कार्य करीब ढाई महीने से ठप है। निर्माण कार्य बंद रहने से एयर कॉन्कोर्स का प्रगति कार्य प्रभावित है। विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत यात्री सुविधा के लिए एयर कॉन्कोर्स का निर्माण होना है। ब्लॉक नहीं मिलने के कारण पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट का काम अवरुद्ध है। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन के एक से लगातार आठ नंबर प्लेटफॉर्म के ऊपरी भाग पर यात्रियों सहित देश-विदेश के पर्यटकों को उत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉन्कोर्स का भी निर्माण किया जाना है।

इसके लिए एक नंबर प्लेटफार्म सहित 4-5, 6-7और 8 नंबर प्लेटफार्म पर पीलर निर्माण के साथ ही यात्री सुविधा के लिए विस्तारीकरण कार्य भी किया गया है। लेकिन शेष बचे 2-3 नंबर प्लेटफार्म पर कार्य बंद पड़ा है। जबकि निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए रेल कंट्रक्शन विभाग ने 55 दिनों का ब्लॉक ये लिए रेलवे बोर्ड सहित पूर्व मध्य रेल जोन व डीडीयू मंडल को पत्र लिखा। लेकिन, अभी तक ब्लॉक नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पूर्व में अन्य प्लेटफॉर्मों पर इस तरह का कराए जाने वाले कार्य को पूरा कराने के लिए 45 दिनों का मेगा ब्लॉक दिया गया था। लेकिन, रेल कंट्रक्शन विभाग ने निर्धारित समय से पहले कार्य को पूरा कर लिया था। बताया गया कि विश्व स्तरीय स्टेशन भवन व अन्य निर्णाण कार्यो को वर्ष 2026 तक हर हाल में पूरा कर लेना है। लेकिन, सनय पर मेगा ब्लॉक या ब्लॉक नहीं मिलने से निर्माण कार्य की गति प्रभावित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण योजना के तहत एयर कॉन्कोर्स निर्माण किया जाना है। इसके लिए प्लेटफार्म संख्या एक से आठ तक बड़े- बड़े दर्जनों पिलर खड़ा करने के अलावे विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है। 2 और 3 नम्बर प्लेटफॉर्म पर पिलर खड़ा करने तथा विस्तारीकरण का काम बाकी है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस कार्य को जल्द पूरा कराने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं बहाल कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास को सफल बनाने के लिए हम सभी को अच्छे तरीके से समय पर काम पूरा करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।