रामायण चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
Maharajganj News - बृजमनगंज के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में अंतरराष्ट्रीय रामायण एव शोध संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापन हुआ। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने प्रतिभागियों को...

बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में अंतरराष्ट्रीय रामायण एव शोध संस्थान अयोध्या उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय की ओर से ग्रीष्मकालीन रामायण चित्रकला पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में संस्कार व नैतिक मूल्यों का विकास होता है। साथ ही भगवान श्रीराम के जीवन के बारे जानकारी होने के साथ छात्रों मे रामायण के नैतिक मूल्यों, सामजिक मूल्यों का प्रभाव पड़ेगा। संचालन कमलेश सिंह ने किया, जबकि आयोजक प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, एआरपी पंकज गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत लोधी, लकी सिंह, रंजिता गुप्ता, रामवृक्ष भारती, शोभा, ममता, उषा, सुमित्रा, गीता, बर्फीलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।