Summer Camp Concludes at Shri Krishna Vidya Mandir with Emphasis on Skill Development श्री कृष्ण विद्या मंदिर में समर कैंप का हुआ समापन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSummer Camp Concludes at Shri Krishna Vidya Mandir with Emphasis on Skill Development

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में समर कैंप का हुआ समापन

रामगढ़, श्री कृष्ण विद्या मंदिर में चार दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। मुख्य अतिथि मनजीत साहनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेलकूद और गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। समापन समारोह में अतिथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
श्री कृष्ण विद्या मंदिर में समर कैंप का हुआ समापन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री कृष्ण विद्या मंदिर में चार दिवसीय समर कैम्प का शुक्रवार को समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनजीत साहनी और बतौर विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान से किया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ शिक्षिका सपना चक्रवर्ती ने अपने स्वागत भाषण में विगत चार दिनों के सभी क्रियाकलाप को जैसे योग, कराटे, तीरंदाजी, ड्राइंग, जुम्बाडांस, फायरलैस कुकिंग, नृत्य, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि की उपयोगिता एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला।

मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका रंजू सिंह ने किया। समापन समारोह में अतिथियों ने बच्चों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र का वितरण किया। मुख्य अतिथि मनजीत साहनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न खेलकूद और क्रियाकलापों की जानकारी मिलती है। इससे उनके बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक और कौशल विकास होता है। समारोह में विद्यालय सचिव विमल किशोर जाजू, विद्यालय के कर्मचारीगण तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।