अलग-अलग जगहों से दस लाख की शराब जब्त, नौ धंधेबाज धराए
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 10 लाख की विदेशी शराब पकड़ी गई और 9 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें बोलेरो...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान अलग-अलग जगहों से 10 लाख की विदेशी शराब पकड़ी गई। वहीं, नौ धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान टीम ने एक बोलेरो व एक कार भी जब्त की। उत्पाद विभाग की टीम ने पारू, बरुराज व मोतीपुर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की। शराब बरामदगी को लेकर शुक्रवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में पारू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर व जलील नगर गांव में छापेमारी की गई।
इस दौरान बोलेरो व कार में लोड 198 लीटर शराब बरामद हुई। यहां से पारू थाना के रामपुर केशो मलाही के गुड्डू कुमार, जलील नगर के मुकेश कुमार व दामोदरपुर गांव के मनोज पासवान को गिरफ्तार किया है। पारू थाना के ही चतुरपट्टी मोहजामा से 14 लीटर बीयर जब्त की गई। इस दौरान रवि कुमार के घर को सील किया गया। वहीं, मोतीपुर थाना के पंसलवा बाजार से शराब की बोतल के साथ राहुल कुमार को पकड़ा गया। गायघाट थाना के भूसरा से दो लीटर चुलाई शराब के साथ सुनील सहनी को गिरफ्तार किया गया। बरुराज थाना के हरनाही से कुंदन कुमार, मनोज चौधरी को पकड़ा गया है। मोतीपुर थाना के महवल गाछी से नौ लीटर शराब के साथ धंधेबाज रामदेव भगत को दबोचा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।