Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut Police Arrest Youth with Stolen Bike and Fake Number Plate
फर्जी नंबर प्लेट से चल रही बाइक पकड़ी
Meerut News - मेरठ में लालकुर्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 11:10 PM

मेरठ। लालकुर्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष लालकुर्ती हरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पैशन प्रो सवार एक संदिग्ध पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। अपना नाम नरेंद्र पुत्र सोमवीर सिंह निवासी जीराजपुर थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर के रूप में कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।