Investigation Ordered on Mid-Day Meal Utensil Purchase in Amethi Schools अमेठी-1.95 करोड़ की बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsInvestigation Ordered on Mid-Day Meal Utensil Purchase in Amethi Schools

अमेठी-1.95 करोड़ की बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित

Gauriganj News - अमेठी में परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील के लिए बर्तन खरीद पर सवाल उठने के बाद बीएसए संजय तिवारी ने जांच का आदेश दिया है। एक टीम गठित की गई है जो सभी स्कूलों में जाकर बर्तन खरीद की वास्तविकता की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-1.95 करोड़ की बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित

अमेठी, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील के लिए बर्तन खरीद को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने दूसरे विभाग से जांच कराने का आदेश जारी किया है। इसे लेकर उन्होंने ब्लॉक स्तर पर एडीओ पंचायत, सीडीपीओ और एक अन्य अधिकारी की टीम गठित की गई है। यह टीम सभी स्कूलों में जाकर बर्तन खरीद पर किए गए खर्च की वास्तविकता स्थिति को परखेगी और उसका अभिलेखों से मिलान करेगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। कई बार भेजा गया पत्र : एमडीएम योजना के अंतर्गत बर्तन खरीद के लिए दिसंबर से जनवरी के बीच परिषदीय स्कूलों को छात्र संख्या के आधार पर 10 हजार से 25 हजार रुपए तक की धनराशि भेजी गई थी।

पूरे जनपद में कुल मिलाकर इस मद में 1.95 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया था। डीसी एमडीएम अरुण तिवारी ने कहा कि भेजी गई धनराशि से प्राथमिकता के आधार पर सिलेंडर खरीदने की बात कही गई थी। कई विद्यालयों में सिलेंडर चोरी हो चुके थे। बर्तन खरीद को लेकर कई बार खंड शिक्षाधिकारियो को पत्र भेजा गया। लेकिन उन लोगों का कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षाधिकारियों को स्कूलों में जांच करने के लिए भी बीएसए द्वारा पत्र भेजा गया था। रिपोर्ट न मिलने पर गठित की गई जांच टीम : ब्लॉकों में हुई बर्तन खरीद को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को नहीं भेजी गई। इसे लेकर बीएसए संजय तिवारी ने सख्त कदम उठाया। बीएसए श्री तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को बार-बार पत्र भेजे जाने के बावजूद खरीद के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई। जिससे संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसे लेकर जांच टीम गठित की गई है। गठित जांच टीम मौके पर जाकर यह जांच करेगी कि वास्तव में बर्तन खरीदे गए या नहीं। खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी रही या नहीं और धन का उपयोग सही हुआ या नहीं। बीएसए ने कहा कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।