सहकार भवनों को इको फ्रेंडली बनाएं : प्रेम
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग की आधारभूत संरचनाओं की समीक्षा की और सहकार भवनों को इको फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए। अब तक 20 सहकार भवन बन चुके हैं, जिनमें से 12 निर्माणाधीन हैं।...

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को सहकारिता विभाग की आधारभूत संरचनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सहकार भवन की संरचनाओं को इको फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया। राज्य में अबतक 20 सहकार भवन का निर्माण हो चुका है। इसमें से 16 जिला मुख्यालय तथा 4 प्रमंडल मुख्यालय में अवस्थित है। 12 सहकार भवन निर्माणाधीन हैं। यहां निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को कई निर्देश दिए थे। इन भवनों को इको फ्रेण्डली बनाने के लिए पौधारोपण करने, बोनसाई बागवानी को प्रोत्साहित करने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने, शौचालय तथा सोख्ता की व्यवस्था करने, सोलर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि रेन हार्वेंस्टिंग तथा सोलर लाइट की व्यवस्था इन कार्यालयों में करने से सहकारी समितियों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। नवीकरणीय उर्जा संसाधनों पर हमारी निर्भरता बढ़ेगी। धीरे-धीरे इसका प्रसार पैक्सों तथा अन्य सहकारी समितियों में बन रही आधारभूत संरचनाओं में भी किया जाएगा। बैठक में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रजा वारसी, अपर सचिव अभय कुमार सिंह, अपर निबंधक प्रभात कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।