Successful Conclusion of 2025 Summer Camp at Sant Nandalal Smriti Vidya Mandir संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSuccessful Conclusion of 2025 Summer Camp at Sant Nandalal Smriti Vidya Mandir

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 15 मई 2025 को तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में 263 बच्चों ने भाग लिया और उन्हें विभिन्न शैक्षणिक और शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 15 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

घाटशिला।घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में गुरुवार को 15 मई 2025 को तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इस समर कैंप की शुरुआत 13 मई 2025 से 15 मई 2025 तक कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए किया गया था। जिसमें कुल 263 बच्चों ने भाग लिया था। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता सत्संग सदन की वरिष्ठ सदस्या संगीता देवड़ा, विद्यालय सह सचिव एस के देवड़ा, विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एस आर दत्ता, प्राइमरी विंग इंचार्ज सुजाता वर्मा एवं सह शैक्षणिक प्रभारी संध्या मिश्रा उपस्थित रहीं ।

शुरुआत में जॉगिंग व वार्म अप सेशन के साथ छात्रों ने खुद को तरोताज़ा किया। तत्पश्चात बच्चों ने ट्रेजर हंट और ओपन डांस किया। तदुपरांत बच्चों ने अपनी रुचि अनुसार भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विगत दो दिनों में बच्चों ने आर्ट-क्राफ्ट, वॉलीबॉल, खो-खो, कब्बडी, नृत्य, गीत-तबला-वादन जैसी गतिविधियों में अपने कौशल का विकास करने के साथ मनोरंजन के विभिन्न आयामों को जाना और अपनी प्रतिभा व कौशल को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया। साथ ही रोड सेफ्टी रैली' के माध्यम से विद्यालय द्वारा बच्चों ने समाज में जागरूकता लाने की एक पहल की। बच्चों को उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र व मैडल दिए गए। इस तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। शैक्षिक प्रभारी श्रीमती सास्वती राय पटनायक ने इस समर कैंप को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों, विद्यालय प्रबंधन समिति,शिक्षक- शिक्षिकाओं आदि का धन्यवाद ज्ञापन किया। मुख्य अतिथि संगीता देवड़ा द्वारा समर कैंप 2025 के समापन की उद्घोषणा की गई। अंत में राष्ट्रगान द्वारा कैम्प की समाप्ति हुई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।