Bird Flu Alert in Siddharthnagar After Zoo Incident Veterinary Department on High Alert बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हुआ महकमा,अभियान चला हफ्तेभर में होगी सैंपलिंग, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBird Flu Alert in Siddharthnagar After Zoo Incident Veterinary Department on High Alert

बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हुआ महकमा,अभियान चला हफ्तेभर में होगी सैंपलिंग

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्डफ्लू से मौत के बाद बर्डफ्लू को

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 14 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हुआ महकमा,अभियान चला हफ्तेभर में होगी सैंपलिंग

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्डफ्लू से मौत के बाद बर्डफ्लू को लेकर जिले का पशुपालन महकमा सतर्क हो गया है। पशुपालन महकमा जिले के अलावा नेपाल सीमा पर भी विशेष निगहबानी रखेगा। जिम्मेदारों का कहना है कि नेपाल से आने वाले पंक्षियों पर भी नजर रहेगी। सीवीओ ने इसको लेकर सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने एक हफ्ते के अंदर अभियान चलाकर सैंपलिंग करने का निर्देश दिया है। वैसे तो जिले में हर महीने बर्डफ्लू की जांच होती है। अब तक की जांच में बर्डफ्लू का कोई केस नहीं मिला है।

विभाग हर महीने जिले के दो ब्लॉकों से आठ से 10 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजता है। अब तक मिली जांच रिपोर्ट में सब कुछ ठीकठाक रहा है। वहीं गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्डफ्लू से मौत के बाद महकमा चौकन्ना हो गया है। सीवीओ ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित निगरानी व जिले से लगने वाली नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया है। जिले में हैं 33868 पालतू पंक्षी जिले में 33868 पालतू पंक्षी हैं। बर्डपुर, उस्का व बढ़नी में तीन बड़े व जिले में 78 छोटे पोल्ट्री फार्म हैं। छोटे पोल्ट्री फार्म में 250 से 500 तक पंक्षी हैं। बड़े पोल्ट्री फार्म की क्षमता 10 हजार की है। सीवीओ ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निगरानी का निर्देश दिया है। बर्डफ्लू को लेकर सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। एक हफ्ते के अंदर अभियान चलाकर सैंपलिंग करने का निर्देश दिया गया है। डॉ.गनेश प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।