District Fee Regulatory Committee Meeting Addresses School Fee and Book Issues अधिक शुल्क व पुस्तक के लिए बाध्य करने की करें जांच : डीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDistrict Fee Regulatory Committee Meeting Addresses School Fee and Book Issues

अधिक शुल्क व पुस्तक के लिए बाध्य करने की करें जांच : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 14 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
अधिक शुल्क व पुस्तक के लिए बाध्य करने की करें जांच : डीएम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई। डीएम ने विद्यालयों में विद्यार्थियों से मानक से अधिक शुल्क लेने तथा मनमाने तरीके से पुस्तकों को क्रय करने के लिए अभिभावकों को बाध्य किए जाने की शिकायतों की रोकथाम का निर्देश दिया। कहा कि पूर्व निर्धारित 6 बिन्दुओं पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों का निरीक्षण कर शुल्क व पाठ्य पुस्तक संबंधी समस्याओं का समाधान डीआईओएस व बीएसए करें। ब्लॉक स्तर पर गठित जांच टीमों द्वारा जिन विद्यालयों में प्रथम दृष्टया अमान्य प्रकाशन की पुस्तकों का संचालन होते हुए पाया गया, उनमें 20 मई तक आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दें कि विद्यालयों में विभिन्न बोर्डों द्वारा मान्य प्रकाशन की पुस्तकों का ही संचालन हो। साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों को ड्रेस आदि विद्यालय अथवा किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए मजबूर न किया जाए। उन्होंने शुल्क वृद्धि भी नियमानुसार किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में अभिभावकों का आर्थिक शोषण न हो। इसको जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य व जांच दल के लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।