Gensol Engineering Share takes U Turn after dropping over 95 Percent share hits 5 percent upper circuit for second day 95% से ज्यादा टूटने के बाद मल्टीबैगर शेयर ने लिया यू-टर्न, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share takes U Turn after dropping over 95 Percent share hits 5 percent upper circuit for second day

95% से ज्यादा टूटने के बाद मल्टीबैगर शेयर ने लिया यू-टर्न, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

52 हफ्ते के हाई लेवल से 95% से अधिक टूटने के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अब तेजी के ट्रैक पर हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 5% चढ़कर 60.14 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
95% से ज्यादा टूटने के बाद मल्टीबैगर शेयर ने लिया यू-टर्न, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

95% से ज्यादा टूटने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक जेनसोल इंजीनियरिंग ने यू-टर्न लिया है। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट उछलकर 60.14 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को भी 5 पर्सेंट चढ़े थे। इस तेजी के पहले जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार 17 दिन लोअर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयरों ने तेजी का ट्रैक पकड़ा है।

95% से ज्यादा लुढ़क गए कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1,125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 53.95 रुपये पर बंद हुए। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार 13 मई 2025 को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 56.64 रुपये पर जा पहुंचे। पिछले एक साल में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 93.31 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 51.84 रुपये है।

ये भी पढ़ें:इस डिफेंस शेयर को खरीदने की मची होड़, डबल हो गया कंपनी का मुनाफा, 15% चढ़ा शेयर

6 महीने में 92% से अधिक टूट गए जेनसोल के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले 6 महीने में 92.20 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। वहीं, इस साल अब तक मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 92 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में करीब 54 पर्सेंट की गिरावट आई है। स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 228 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका-चीन ट्रेड डील से इस भारतीय कंपनी को होगा तगड़ा नुकसान! शेयर क्रैश

34 में से 29 सेशन में लोअर सर्किट पर रहे कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले तीन महीने में 34 सेशंस में से 29 में लोअर सर्किट पर रहे हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने शेयरधारकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए। मल्टीबैगर कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।