Energy company suzlon share may go up to 75 rupees stock skyrocket ₹75 पर जाएगा एनर्जी कंपनी का यह शेयर, खबर आते ही खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बुलिश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy company suzlon share may go up to 75 rupees stock skyrocket

₹75 पर जाएगा एनर्जी कंपनी का यह शेयर, खबर आते ही खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बुलिश

Stock to buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस एनर्जी कंपनी के शेयर पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹75 तय किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
₹75 पर जाएगा एनर्जी कंपनी का यह शेयर, खबर आते ही खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बुलिश

Suzlon share price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 5% चढ़ गए और 60 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के लिए अपनी 'बाय' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹75 तय किया है। यह मंगलवार को स्टॉक के बंद प्राइस 57.62 रुपये की तुलना में 30% की संभावित वृद्धि का सुझाव देता है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विंड टर्बाइन प्रोडक्शन में स्थानीय सामग्री के लिए पवन टर्बाइनों के मॉडल और निर्माताओं की नई जारी की गई संशोधित सूची (RLMM) का मसौदा मध्यम और लंबी अवधि में सुजलॉन एनर्जी के लिए एक महत्वपूर्ण पॉजिटिव कारक है। अपनी जांच के आधार पर, बिजली परियोजना डेवलपर्स से सरकार से मसौदा अधिसूचना के कार्यान्वयन को स्थगित करने के लिए कहने की उम्मीद है। मोतीलाल ने हाल ही में जारी आरएलएमएम अधिसूचना के मसौदे से दो मुख्य निहितार्थों की पहचान की है। मोतीलाल ने बताया कि सुजलॉन का टारगेट मध्यम अवधि में अपनी कुल ऑर्डर बुक में ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट के रेशियो को मौजूदा 20% से बढ़ाकर 50% करना है, जो डिलीवरी के संबंध में विजिबिलिटी और कंट्रोल बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगा।

ये भी पढ़ें:इस डिफेंस शेयर को खरीदने की मची होड़, डबल हो गया कंपनी का मुनाफा, 15% चढ़ा शेयर
ये भी पढ़ें:अमेरिका-चीन ट्रेड डील से इस भारतीय कंपनी को होगा तगड़ा नुकसान! शेयर क्रैश

सुजलॉन एनर्जी शेयर की कीमत

सुजलॉन एनर्जी का शेयर आज बीएसई पर ₹57.84 प्रति शेयर पर खुला, शेयर ने ₹60.30 प्रति शेयर का इंट्राडे हाई और ₹57.43 प्रति शेयर का इंट्राडे लो छुआ था। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पांच साल में लगभग 2,300% की उछाल आई है, जिससे इसके निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।