reliance is preparing to sell stake in asian paints investment jumped 24 times रिलायंस ने एशियन पेंट्स में लगाए थे ₹500 करोड़, अब ₹10000 करोड़ का होगा मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance is preparing to sell stake in asian paints investment jumped 24 times

रिलायंस ने एशियन पेंट्स में लगाए थे ₹500 करोड़, अब ₹10000 करोड़ का होगा मुनाफा

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अरबपति मुकेश अंबानी 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के चरम पर किए गए 500 करोड़ रुपये के मामूली निवेश पर 10,000 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला मुनाफा कमाने के लिए तैयार हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
रिलायंस ने एशियन पेंट्स में लगाए थे ₹500 करोड़, अब ₹10000 करोड़ का होगा मुनाफा

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अरबपति मुकेश अंबानी 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के चरम पर किए गए 500 करोड़ रुपये के मामूली निवेश पर 10,000 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला मुनाफा कमाने के लिए तैयार हैं। हाल के दिनों में शेयर मार्केट के सबसे आकर्षक सौदों में से एक, एशियन पेंट्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज का निवेश बढ़कर 10,500 करोड़ रुपये हो गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी 1.31 अरब डॉलर बेचने की योजना को फिर से शुरू किया है। यह कदम ऐसे समय में आया है जब पेंट्स उद्योग में मार्जिन दबाव और प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। रिलायंस ने बैंक ऑफ अमेरिका (BoFA) को यह डील संभालने का जिम्मा दिया है। शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के जरिए होगी, लेकिन खरीदार बाजार मूल्य से 6-7% छूट की मांग कर रहे हैं।

रिलायंस 2008 में यह हिस्सेदारी 500 करोड़ रुपये में खरीदी थी। डिविडेंड समेत यह निवेश अब 24 गुना बढ़कर 11,141 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टेक क्यों बेचना चाहती है रिलायंस

ईटी की खबर के मुताबिक एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी रिलायंस के लिए एक "नॉन-कोर" (मुख्य नहीं) निवेश है। पेंट्स बाजार ( 9 बिलियन डॉलर) में नए खिलाड़ी जैसे ग्रासिम का बिरला ओपस (3-4% मार्केट शेयर) और नोबेल की बिक्री से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। एशियन पेंट्स का मार्केट शेयर FY25 में 59% से घटकर 52% रह गया है।

 

ये भी पढ़ें:रिलायंस ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए ट्रेडमार्क आवेदन वापस लिया

एशियन पेंट्स की चुनौतियां: पिछले 4 क्वार्टर से कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ। शहरी बाजारों में मांग कमजोर, और प्रतिस्पर्धियों (बर्जर, कंसाई नेरोलैक) के मुकाबले 6% कम वृद्धि। ग्रासिम की एंट्री से डीलरों को दिए जाने वाले कैशबैक और छूट बढ़े हैं, जिससे मार्जिन प्रभावित हुए हैं।

रिलायंस की रणनीति: यह पैसा नई एनर्जी प्रोजेक्ट्स (सौर मॉड्यूल, हाइड्रोजन एलेक्ट्रोलाइजर) में लगाना चाहता है। पिछले 4 साल में रिलायंस ने रिटेल और डिजिटल सेवाओं (जियो, रिलायंस रिटेल) में $50 बिलियन और नई एनर्जी में $9 बिलियन निवेश किया है।

एशियन पेंट्स के पास देश का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क (74,129 डीलर्स) है। CEO अमित सिंगल ने कहा है कि वे प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए "सतर्क कदम" उठाएंगे। घरेलू सजावटी पेंट्स बाजार में 44% हिस्सेदारी के साथ एशियन पेंट्स एशिया में दूसरे और वैश्विक स्तर पर आठवें नंबर पर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।