us china trade deal tata stock may down expert elert share crash अमेरिका-चीन ट्रेड डील से इस भारतीय कंपनी को होगा तगड़ा नुकसान! एक्सपर्ट का अनुमान, शेयर क्रैश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़us china trade deal tata stock may down expert elert share crash

अमेरिका-चीन ट्रेड डील से इस भारतीय कंपनी को होगा तगड़ा नुकसान! एक्सपर्ट का अनुमान, शेयर क्रैश

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का नेट प्रॉफिट 17,528 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के शेयर में आज 2% तक की गिरावट है और यह 696.70 रुपये पर आ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका-चीन ट्रेड डील से इस भारतीय कंपनी को होगा तगड़ा नुकसान! एक्सपर्ट का अनुमान, शेयर क्रैश

Tata Motors Q4: टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी ने बीते मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 51 प्रतिशत घटकर 8,556 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का नेट प्रॉफिट 17,528 करोड़ रुपये रहा था। टाटा मोटर्स के शेयर में आज 2% तक की गिरावट है और यह 696.70 रुपये पर आ गया।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स को ₹805 के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफ़ॉर्म' रेटिंग दी है। इसने कहा कि टैरिफ और विभिन्न मैक्रो-इकोनॉमिक स्थितियों के कारण JLR वित्तीय वर्ष 2026 में मांग को लेकर सतर्क है। हालांकि, इसने कहा कि इन टैरिफ़-संबंधी अनिश्चितताओं के कारण लग्जरी पैसेंजर व्हीकल मार्केट पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। दूसरी तरफ, जेफरीज ने टाटा मोटर्स को ₹630 के टारगेट प्राइस के साथ "अंडरपरफ़ॉर्म" रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि अमेरिकी टैरिफ, चीन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ग्राहक अधिग्रहण लागत में बढ़ोतरी के कारण जेएलआर के लिए आने वाला साल कठिन रहेगा।

ये भी पढ़ें:भारत के पास सुरक्षित है अपना राफेल? अब इस डिफेंस शेयर को खरीदने की मची लूट
ये भी पढ़ें:चीन की कंपनी ने बेच दिए इस भारतीय फर्म में ₹2103 करोड़ के शेयर, क्रैश हुआ भाव

क्या है डिटेल

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,19,503 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,19,033 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 28,149 करोड़ रुपये पर आ गया। कुल रेवेन्यू मामूली बढ़ोतरी के साथ 4,39,695 करोड़ रुपये रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।