गड्ढे के कारण हरिद्वार आए यात्री की दुर्घटना में मौत
- गड्ढा होने के कारण अचानक ब्रेक मारने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा बाइक सवार गड्ढे के कारण हरिद्वार आए यात्री की दुर्घटना में मौत गड्ढे के कारण हर

हरिद्वार में मंगलवार देररात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। बाइक सवार युवक के सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे निजी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर यूपी निवासी 35 वर्षीय प्रियांशु शुक्ला पुत्र अनूप शुक्ला हरिद्वार घूमने आया था और कनखल के एक आश्रम में रुका था। बताया कि मंगलवार देररात पायलट बाबा आश्रम रोड, इंदिरा बस्ती के पास अचानक बाइक के सड़क पर गड्ढे में गिरने से वह नीचे गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर गड्ढा होने के कारण यह हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।