University Exams 2025 Over 88 000 Students Participate with Strict Monitoring and CCTV Surveillance परीक्षाओं की मुख्यालय से की जा रही कड़ी निगरानी: जोशी, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsUniversity Exams 2025 Over 88 000 Students Participate with Strict Monitoring and CCTV Surveillance

परीक्षाओं की मुख्यालय से की जा रही कड़ी निगरानी: जोशी

विश्वविद्यालय की 2025 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाएं 13 मई से शुरू हो चुकी हैं, जिसमें 88,000 से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। कुलपति प्रो एनके जोशी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 14 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षाओं की मुख्यालय से की जा रही कड़ी निगरानी: जोशी

विश्वविद्यालय की सत्र 2025 की स्नातक सम सेमेस्टर, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष वार्षिक पद्धति तथा स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय एवं स्ववित्त पोषित संस्थानों में बीती 13 मई से शुरू हो चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 88 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मलित हो रहे हैं। बताया कि उन्होंने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध देहरादून के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के तहत तुलाज इन्स्ट्यिूट, निम्बस एकेडमी, डीएमआईटी, नव चेतना कालेज के परीक्षा केन्द्रों का गहनता से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान इन परीक्षा केन्द्रों में सारी व्यवस्थाएं चाकचौबंद पायी गई हैं।

बुधवार को विश्वविद्यालय की बीएससी (रसायन विज्ञान, गणित एवं वनस्पति विज्ञान), बीए (गणित, कला एवं राजनीति विज्ञान) एवं बीकाम की परीक्षाएं सम्पादित की जा रही हैं। निरंतरऔचक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शैक्षिक संस्थानों की परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाए रखने का काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संस्थानों को परीक्षा को पारदर्शी बनाने के भी निर्देश दिये गये हैं। बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार निजी स्ववित्त पोषित संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों में स्थापित किये गये सीसीटीवी का नियंत्रण विवि ने अपने पास रखा है। जिससे परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी भी विश्वविद्यालय मुख्यालय से की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा, अनुशासन एवं परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान को निर्देशित किया गया है। साथ ही केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के तहत परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग व्यवस्था, सीसीटीवी व्यवस्था और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को पुख्ता करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।