Police Arrest Seven in Gambling and Illegal Alcohol Cases in Muradnagar पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात को किया गिरफ्तार, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Arrest Seven in Gambling and Illegal Alcohol Cases in Muradnagar

पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात को किया गिरफ्तार

मुरादनगर में पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4800 रुपये और अन्य सामान बरामद हुए। इसके अलावा, अवैध शराब बेचने वाले एक सेल्समैन को भी पकड़ा गया, जिसके पास 41...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 14 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात को किया गिरफ्तार

मुरादनगर। पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में जुआ खेला जा रहा। सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने नाम हर्ष निवासी सुचेतापुरी गोविन्दपुरी कॉलोनी मोदीनगर, आमिर निवासी गांव रावली कलां, महबूब, अशरफ निवासी मुरादनगर और मनोज निवासी कासिमपुर हापुड़ बताया है। पुलिस ने इनके पास से 4800 रुपये और अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले सेल्समैन दलजीत सिंह निवासी गांव कर्मपुरा जिला फर्रुखाबाद को पकड़ा है।

उसके पास से शराब के 41 पव्वे बरामद हुए। गांव जलालाबाद में तमंचा का दिखाकर लूटपाट करने वाले बदमाश एकल उर्फ सेंटी निवासी गांव जलालाबाद को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।