पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात को किया गिरफ्तार
मुरादनगर में पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4800 रुपये और अन्य सामान बरामद हुए। इसके अलावा, अवैध शराब बेचने वाले एक सेल्समैन को भी पकड़ा गया, जिसके पास 41...

मुरादनगर। पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में जुआ खेला जा रहा। सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने नाम हर्ष निवासी सुचेतापुरी गोविन्दपुरी कॉलोनी मोदीनगर, आमिर निवासी गांव रावली कलां, महबूब, अशरफ निवासी मुरादनगर और मनोज निवासी कासिमपुर हापुड़ बताया है। पुलिस ने इनके पास से 4800 रुपये और अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले सेल्समैन दलजीत सिंह निवासी गांव कर्मपुरा जिला फर्रुखाबाद को पकड़ा है।
उसके पास से शराब के 41 पव्वे बरामद हुए। गांव जलालाबाद में तमंचा का दिखाकर लूटपाट करने वाले बदमाश एकल उर्फ सेंटी निवासी गांव जलालाबाद को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।