दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 445 रुपये के पार पहुंचे शेयर, कंपनी ने दनादन 3 बार बांटे हैं बोनस शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 130% बढ़कर 99.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों में 7% की तेजी आई है। सोलर कंपनी ने अपने शेयरधारकों को दनादन 3 बार बोनस शेयर बांटे हैं।

सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट के उछाल के साथ 446.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद सोलर पावर कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी आई है। मार्च 2025 तिमाही में केपीआई ग्रीन एनर्जी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। केपीआई ग्रीन एनर्जी का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 130 पर्सेंट बढ़कर 99.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। सोलर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 744.37 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 312.95 रुपये है।
कंपनी का रेवेन्यू भी करीब दोगुना बढ़ा
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का रेवेन्यू भी चौथी तिमाही में करीब दोगुना बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सोलर कंपनी का रेवेन्यू 97 पर्सेंट बढ़कर 569.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। चौथी तिमाही में केपीआई ग्रीन एनर्जी का इबिट्डा सालाना आधार पर 77 पर्सेंट बढ़कर 161 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही में केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्जिन 300 बेसिस प्वाइंट (3 पर्सेंट) से ज्यादा घटकर 28.3 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 31.5 पर्सेंट था।
सोलर कंपनी ने दनादन 3 बार बांटे हैं बोनस शेयर
सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दनादन 3 बार बोनस शेयर बांटे हैं। मल्टीबैगर कंपनी ने जनवरी 2025 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। इससे पहले, केपीआई ग्रीन एनर्जी ने फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। हालांकि, पिछले एक साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 27 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।