Atteva Pension Save Platform Forms New Block Executives in Maharajganj मो. अय्यूब अध्यक्ष व राकेश महामंत्री बने, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAtteva Pension Save Platform Forms New Block Executives in Maharajganj

मो. अय्यूब अध्यक्ष व राकेश महामंत्री बने

Maharajganj News - महराजगंज के अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पनियरा और बृजमनगंज ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया। पनियरा में मो. अय्यूब अंसारी को अध्यक्ष, राकेश यादव को महामंत्री और संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बृजमनगंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 14 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
मो. अय्यूब अध्यक्ष व राकेश महामंत्री बने

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अटेवा पेंशन बचाओ मंच महराजगंज के जिलाध्यक्ष टीपी सिंह ने पनियरा व बृजमनगंज ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन को मजबूती देने के लिए पनियरा ब्लॉक में मो. अय्यूब अंसारी को ब्लॉक अध्यक्ष, राकेश कुमार यादव को ब्लॉक महामंत्री व संजीव कुमार को ब्लॉक कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही बृजमनगंज ब्लॉक में अजय कुमार त्रिपाठी को ब्लाक अध्यक्ष, अमित कुमार को महामंत्री व पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। ब्लाक अध्यक्ष मो. अयूब अंसारी व अजय त्रिपाठी ने बताया कि अटेवा नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

पुरानी पेंशन की बहाली तक लड़ाई जारी रहेगी। मनोनित पदाधिकारियों को प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश जायसवाल, जिला संरक्षक महेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री शिव सरन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, देवेश पांडेय आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।