Buddha Purnima Celebrated with Rituals and Discussions at Tithir Stupa in Bihar तितिर स्तूप का विकास बदल देगा, सीवान की तकदीर: विधायक, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBuddha Purnima Celebrated with Rituals and Discussions at Tithir Stupa in Bihar

तितिर स्तूप का विकास बदल देगा, सीवान की तकदीर: विधायक

बिहार के जीरादेई के तितरा पंचायत के बंगरा गांव में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध मंदिर में पूजा अर्चना और बौद्ध दर्शन पर परिचर्चा आयोजित की गई। छात्रों ने चित्र प्रदर्शनी का आनंद लिया, जिसमें बुद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 13 May 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
तितिर स्तूप का विकास बदल देगा, सीवान की तकदीर: विधायक

जीरादेई, एक संवाददाता। तितरा पंचायत के बंगरा गांव में तितिर स्तूप के समीप स्थित बुद्ध मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को पूजा अर्चना किया गया तथा बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप पर परिचर्चा आयोजित किया गया। मेला में आये प्रबुद्धजन , छात्र एवं छात्राओं ने स्तूप पर लगाये चित्र प्रदर्शनी से काफी खुश दिखे क्योंकि प्रदर्शनी में बुद्ध के जीवन काल की अद्भुत चित्र थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा उत्खनन से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों को भी दिखाया गया था । विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शनी को ज्ञान का उत्तम माध्यम बताया । चित्र प्रदर्शनी को युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य एवं अविनाश कुमार गुप्ता ने संयोजन किया था।

संचालन डा कृष्ण कुमार सिंह एवं बुद्ध वंदना बौद्धाचार्य सह अधिवक्ता गणेश बौद्ध ने किया । समाजसेवी पीके मल्ल ने कहा कि बुद्ध मानवीय मूल्यों की पहचान है, जिन्होंने मानव के दुःख हरने का उत्तम तरीका बताया तथा जिनके जीवन दर्शन को पूरी दुनिया आदर्श मानती है। बौद्धचार्य गणेश राम ने कहा कि तीतिर स्तूप के विकास से पूरे जिले का विकास जुड़ा हुआ है, जो आने वाले समय में रोजगार का अच्छा जरिया होगा। स्थानीय मुखिया नूरनबाब अंसारी ने कहा कि बौद्ध दर्शन वैज्ञानिक पद्धति है तथा समता मूलक समाज के निर्माण में विश्वास करता है । उन्होंने बताया कि तीतिर स्तूप के पुराने स्वरूप को कायम करने के लिए प्रयास जारी है आने वाले समय में यह स्थल पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा । स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि तितिर स्तूप उनके ही विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस स्थल को अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के हरसंभव प्रयास किया जाएगा। परिचर्चा में भाग लेते हुए शिक्षाविद् डा विनय बिहारी ने कहा कि साहित्यिक और पुरातात्विक साक्ष्यों के बावजूद अगर संदेह हो तो और भी शोध और उत्खनन भले ही करा लिया जाए लेकिन सीवान के गौरवशाली इतिहास के साथ कोई अन्याय न किया जाय। तितिर स्तूप क्षेत्र का विकास सीवान का तस्वीर बदल देगा। परिचर्चा में भाग लेते विजय प्रताप शाही ने कहा कि तीतीर स्तूप के पास यदि एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाए तो इससे भारी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु आने लंगेगे। मौके पर राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डा ललितेश्वर कुमार, ,डा शत्रुधन पांडेय, पूर्व मुखिया हरेन्द्र सिंह, मुन्ना पांडेय, पूर्व प्रमुख मोहन राजभर, डा प्रकाश, संजय पाठक,कैप्टन राम स्नेही बौद्ध,मनोरंजन सिंह, हरिकांत सिंह,सुजीत कुशवाहा,नुरुलहोदा, इसरायल अंसारी,माधव शर्मा,अशोक सिंह, अनिल शर्मा,प्रमोद शर्मा, गुलशन खरवार,शम्भू सिंह, मदन बैठा, तुलसी पडित,पवन सिंह, उपेंद्र शर्मा,गौतम साह, युगुल प्रसाद, हरदीप बैठा,कन्हैया चौहान, वीरू प्रसाद, सदानंद कुशवाहा, हजरत अंसारी, हरिशंकर चौहान,बंटी सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।