कैरियर संबंधी टिप्स देकर छात्रों का किया मार्गदर्शन
Bijnor News - नगर पंचायत साहनपुर की लाइब्रेरी में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए टिप्स दिए गए। विजन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मौहम्मद अय्यूब...
नगर पंचायत साहनपुर स्थित लाइब्रेरी में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं से उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। नगर पंचायत साहनपुर स्थित लाइब्रेरी में चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी की उपस्थिति में विजन कॉलेज नजीबाबाद ओर से छात्र और छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ मौहम्मद अय्यूब के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में अस्सिटेन्ट प्रोफेसर अरबाज अंसारी, लेक्चरर जॉन सिंह एवं रोनित कुमार ने साहनपुर एवं आसपास के छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिये कोर्स के लिए विभिन्न सुझाव देते हुए बताया कि वर्तमान समय में टेक्निकल, फामेर्सी कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।
जिसमें कम समय, कम फीस में भी अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते है। अध्यक्षता खुर्शीद मंसूरी ने की। मौके पर लाइब्रेरी इंचार्ज मौहम्मद हनीफ, सभासद मौहम्मद इकबाल, फहीम अहमद, आदिल अब्बासी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।