Power Outage in Extreme Heat Residents Demand Action on Faulty High-Voltage Lines भीषण गर्मी में 24 घंटे से बिजली गुल, नगरवासी हलकान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPower Outage in Extreme Heat Residents Demand Action on Faulty High-Voltage Lines

भीषण गर्मी में 24 घंटे से बिजली गुल, नगरवासी हलकान

Bijnor News - भीषण गर्मी में नगर में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और उपकरणों का उपयोग नहीं हो रहा है। हाई वोल्टेज लाइन में फॉल्ट के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में 24 घंटे से बिजली गुल, नगरवासी हलकान

भीषण गर्मी में पिछले 24 घंटे से नगर बिजली आपूर्ति ठप है, पीने का पानी नहीं है, उपकरण शोपीस बने जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। टाउन लाइन में क्षमता से अधिक लोड होने के कारण ये समस्या बार-बार उत्पन्न होती है। शनिवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे शांति विहार कॉलोनी में जा रही हाईवोल्टेज की लाइन में फाल्ट होने से चिंगारियों के साथ टूट कर नीचे गिर गई। कालोनी में रहने वाले निकुल आर्य एडवोकेट व पदम सिंह की घर के बाहर खड़ी कार में आग लगने से बाल- बाल बची। उनका आरोप है कि पहले भी तीन-चार बार ऐसा हादसा हो चुका है।

कॉलोनी वासियों का आरोप है कि बिजली विभाग ने कॉलोनी के अंदर हाई वोल्टेज लाइन डाल रखी है। जो मैप के हिसाब से गलत है। उन्होंने बिजली के उच्च अधिकारियों से हाई वोल्टेज लाइन मैप के हिसाब से डालने की मांग करते हुए बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की बात कही। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा टाउन लाइन पर क्षमता से अधिक लोड डाल रखा है। जिस कारण लाइन में बार-बार फाल्ट होता रहता है। उनका कहना है कि अभी तो गर्मी सही से शुरू भी नहीं हुई है और बिजली विभाग ने अपना लापरवाही वाला रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। टाउन लाइन टूटे हुए 24 घंटे होने को है लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक लाइन चालू नहीं की गई है। भीषण गर्मी में नगर वासियों को बिजली न मिलने के कारण जहां एक और पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं दूसरी ओर अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। आदर्श नगर बिजली घर एसडीओ शंभूनाथ ने बताया कि लाइन के फाल्ट को ठीक किया जा रहा है। परंतु तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण फॉल्ट का पता नहीं चल पा रहा है। जल्दी लाइन ठीक कर बिजली सुझाव रूप से उपलब्ध करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।