रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
Bijnor News - शुभम सर्वम चैरिटेबल ब्लड सेंटर और यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। गंज स्थित मां चंद्रावली शिशु विद्या मंदिर में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में...

शुभम सर्वम चैरिटेबल ब्लड सेंटर बिजनौर के तत्वावधान में यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिऐशन बिजनौर के सौजन्य से लगाए गए विशाल रक्तदान शिविर में पहुंचकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रक्तदान किया। रविवार को गंज स्थित मां चंद्रावली शिशु विद्या मंदिर गंज में फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रॉबिन चौधरी तथा यूनाइटेड फार्मासिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष रोहित चौधरी ने संयुक्त रूप से किया रक्तदान शिविर में शुभम सर्वम चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की रक्त की जांच की जिनमें से दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र सिंह, वंदना, नूतन पांडे, सौरभ बक्शी, डॉ. योगेश पाल, गौरांग हरित मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, बासु अग्रवाल, अतुल सैनी, तुषार वशिष्ठ, हर्ष चौधरी, नीरज शर्मा, प्रतीक भटनागर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।