Villagers Demand Sale of Wheat from Temple Field for Beautification मंदिर के खेत की फसल के निजी उपयोग का आरोप लगा किया विरोध, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsVillagers Demand Sale of Wheat from Temple Field for Beautification

मंदिर के खेत की फसल के निजी उपयोग का आरोप लगा किया विरोध

Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के सेमरहना गाँव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति शिव पार्वती मंदिर के खेत की फसल का निजी उपयोग कर रहा है। उन्होंने एसडीएम को पत्रक देकर मांग की है कि गेहूं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 9 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर के खेत की फसल के निजी उपयोग का आरोप लगा किया विरोध

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम सेमरहना स्थित शिव पार्वती मंदिर के खेत की फसल को एक व्यक्ति द्वारा निजी उपयोग करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। इसको लेकर तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्रक देकर मंदिर के खेत से उत्पादित गेहूं को बेचवाकर मंदिर का सुंदरीकरण कराने की मांग की है। ग्राम सेमरहना निवासी दीनानाथ सिंह, चेतन गिरी, प्रद्युम्न धर दूबे, सुनील, पुरुषोत्तम, प्रकाश वर्मा, राकेश, मुन्नी, रामदर्शन आदि का कहना है कि इनके गांव में भगवान शंकर पार्वती का मंदिर है। मंदिर के नाम से बाग सहित खेती योग्य भूमि है। एक शख्स खेत से उत्पादित फसल का निजी उपयोग कर रहा है।

आरोप लगाया कि विरोध करने पर स्थिति बिगड़ने लगती है। फसल का निजी उपयोग करने का विरोध पर समझौता हुआ था कि गेहूं को मंदिर में रखा जाएगा। लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग रही कि गेहूं को प्रशासन अपनी मौजूदगी में बेचवाकर मिले रकम से मंदिर का सुंदरीकरण करवा दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।