बिहार में क्रिमिनल पर कसेगी नकेल, एसटीएफ ने बना लिए हैं आठ-आठ सेल
बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ ने आठ-आठ सेल का गठन किया है। इस साल अगस्त में बिहार एसटीफ के 25 साल पूरे हो रहे हैं।

बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस टीम एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और ज्यादा सशक्त हो गई है। एसटीएफ ने आठ सेल का गठन किया है, जो तमाम तरह के अपराधियों पर ना सिर्फ नजर रख रही, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। 8 अगस्त को बिहार एसटीएफ के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर एसटीएफ खुद को और मजबूत बना रहा है ताकि आने वाले समय में अंडरवर्ल्ड और नए आपराधिक गिरोहों की रीढ़ तोड़ी जा सके। सेलों के इंचार्ज डीएसपी स्तर के अफसर हैं। हर सेल में इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के प्रशिक्षित अधिकारी शामिल रहते हैं। सभी टीमों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी रखे गए हैं।
बिहार एसटीएफ नारकोटिक्स सेल- एसटीएफ ने नारकोटिक्स सेल गठित की है। इसकी जिम्मेदारी मादक पदार्थों की बिक्री रोकना है। नशीले पदार्थ बेचने वाले सौदागरों को पकड़ने का जिम्मा भी है। एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल ने बिहार के अलग-अलग जिलों में काम करना शुरू कर दिया है।
बिहार एसटीएफ आर्म्स सेल- अवैध हथियार तस्करी को लेकर एसटीएफ के आर्म्स सेल के जवान अलर्ट रहते हैं। हथियार तस्करों के अड्डों पर छापा मारकर उन्हें पकड़ना और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करना इसी सेल की जिम्मेदारी है। एसटीएफ ने हाल में कई हथियार तस्कर भी पकड़े हैं।
बिहार एसटीएफ बैंक डाका सेल- किसी बैंक डकैती की वारदात के बाद एसटीएफ का यह सेल सक्रिय हो जाता है। फरार बैंक लुटेरों और डकैतों को पकड़ने की जिम्मेदारी इसी सेल पर है। हाल में सेल ने कई बैंक डकैतों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और कई को मुठभेड़ में मार गिराया है।
बिहार एसटीएफ कोढ़ा सेल- लूट-छिनतई करने वाले कटिहार के कोढ़ा गिरोह के सदस्य सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में सक्रिय हैं। एसटीएफ ने इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए कोढ़ा सेल गठित किया है। काफी हद तक गिरोह पर लगाम लग गया है।
बिहार एसटीएफ हिट टीम सेल- हिट टीम बड़ी छापेमारी करती है। एकाएक छापेमारी करने के लिए एसटीएफ की हिट टीम का गठन किया गया है। इसमें शामिल जवान कभी भी और कहीं भी अपराधियों पर अचानक धावा बोलते हैं, जिससे उन्हें संभलने और समझने का मौका तक नहीं मिलता।
बिहार एसटीएफ अंतरराज्यीय सेल- एसटीएफ का अंतरराज्यीय सेल बिहार के वैसे अपराधियों को पकड़ता है, जो यहां क्राइम करने के बाद बाहर भाग जाते हैं। यह सेल उन अपराधियों पर भी नजर रखता है, जो दूसरे राज्यों से यहां आकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
बिहार एसटीएफ अभियान दल सेल- एसटीएफ के अभियान दल सेल में विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान शामिल हैं। इस सेल के एसटीएफ जवान घने जंगलों में घुसकर नक्सलियों के खिलाफ भी व्यापक ऑपरेशन चलाते हैं। हाल में कई इनामी नक्सलियों को एसटीएफ की इसी सेल ने गिरफ्तार किया है।
बिहार एसटीएफ सोशल मीडिया सेल- एसटीएफ ने एक सोशल मीडिया सेल का गठन किया है। इस सेल का काम सोशल मीडिया पर नजर रखना है। इसके जरिये अशांति फैलाने वालों पर एसटीएफ नजर रखती है। आपराधिक तत्वों के सोशल मीडिया अकाउंट भी इस सेल के रडार पर रहते हैं।