Bihar STF Encounter in Arari Purnea Tanishq showroom robber Chunmun Jha killed अररिया में बिहार एसटीएफ का एनकाउंटर, तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुनमुन झा ढेर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar STF Encounter in Arari Purnea Tanishq showroom robber Chunmun Jha killed

अररिया में बिहार एसटीएफ का एनकाउंटर, तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुनमुन झा ढेर

बिहार एसटीएफ ने अररिया जिले में शनिवार तड़के एनकाउंटर में पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूटकांड में फरार चल रहे अपराधी चुनमुन झा को ढेर कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, अररियाSat, 22 March 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
अररिया में बिहार एसटीएफ का एनकाउंटर, तनिष्क शोरूम का लुटेरा चुनमुन झा ढेर

बिहार के अररिया जिले में एसटीएफ के एनकाउंटर में कुख्यात लुटेरा चुनमुन झा ढेर हो गया। शनिवार अहले सुबह हुई मुठभेड़ में चुनमुन झा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। अररिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह पूर्णिया के चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड में वांछित था। उसका एक साथी मौके से भाग निकला। एनकाउंटर में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास शनिवार तड़के हुई। मुठभेड़ में एसटीएफ और पुलिस के 4 जवान घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूट कांड के वांछित अपराधी चुनमुन झा महीनों से फरार चल रहा था। एसटीएफ और अररिया पुलिस को जानकारी मिली कि वह नरपतगंज के थलहा के पास छिपा हुआ है।

ये भी पढ़ें:पुजारी का पोता चुनमुन झा कैसे बना लुटेरा, LJP नेता के मर्डर से हुआ था हाइलाइट
ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस का अपराधियों से एनकाउंटर, कुख्यात सोनू गिरफ्तार; पैर में लगी गोली

तड़के करीब करीब 3 बजे एसटीएफ और अररिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जहां अपराधियों और एसटीएफ के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में एक अपराधी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल चुनमुन झा को सीने में कई गोलियां लगीं। घायल अपराधी को नरपतगंज पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चुनमुन झा को लगी 6-7 गोलियां

अररिया सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रदीप कुमार ने अपराधी चुनमुन झा की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे 6 से 7 गोलियां लगी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पाएगा कि कुल कितनी गोलियां लगी हैं। वहीं इस मुठभेड़ में एसटीएफ के तीन जवान और नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी जख्मी हो गए हैं। घायल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज नरपतगंज अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया तनिष्क लूटकांड: जेल में रची साजिश, बंगाल के बदमाश, 4 गिरफ्तार

नरपतगंज के थलहा नहर के समीप हुए एनकाउंटर के बाद एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह और सीडीपीओ मुकेश शाह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुचे हैं। पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का रहने वाला था। एसपी अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में यह एनकाउंटरहुआहै।