Big revelation in Purnia Tanishq robbery case Conspiracy hatched in Beur jail miscreants from Bengal executed it 4 accused arrested पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड में बड़ा खुलासा; बेऊर जेल में रची साजिश, बंगाल के बदमाशों ने दिया अंजाम, 4 आरोपी अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Big revelation in Purnia Tanishq robbery case Conspiracy hatched in Beur jail miscreants from Bengal executed it 4 accused arrested

पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड में बड़ा खुलासा; बेऊर जेल में रची साजिश, बंगाल के बदमाशों ने दिया अंजाम, 4 आरोपी अरेस्ट

पूर्णिया तनिष्क लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेऊर जेल में लूट की साजिश रची गई थी। और बंगाल के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने 4 आरोपिों को गिरफ्तार किया है।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 31 July 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड में बड़ा खुलासा; बेऊर जेल में रची साजिश, बंगाल के बदमाशों ने दिया अंजाम, 4 आरोपी अरेस्ट

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि घटना की पटकथा पटना की बेऊर जेल में दो महीने पहले लिखी गयी थी। बेऊर जेल में बंद भारत के कुख्यात ज्वेलरी लूट सरगना सुबोध सिंह और भागलपुर जेल से रिमांड पर बेऊर जेल में बंद सरसी के कुख्यात बिट्टू सिंह ने मामले की साजिश रची थी। पुलिस का दावा है कि घटना में बिहार के तमाम जिलों और बंगाल के अपराधियों को कुख्यात बिट्टू सिंह के गुर्गे ने पूर्णिया में लीड किया था। अपराधियों को लीड करने में कुख्यात चुनमुन झा ने बतौर लाइनर की भूमिका निभाई थी। 


घटना के वक्त वही मास्क पहने शो रूम में मौजूद था। इस मामले में चुनमुन झा के भाई आनंद झा, पूर्णिया में अवैध क्लिनिक का संचालक राहुल श्रीवास्तव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हथियार और इस्तेमाल मोबाइल का जले पार्ट के अलावा पुलिस ने बंगाल से तीन बाइक भी बरामद की है।

आपको बता दें 26 जुलाई को पूर्णिया शहर में लाइन बाजार स्थित तनिष्क शोरूम में सात हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग दो करोड़ के आभूषण लूट लिए थे। लूटे गए आभूषण सोने एवं हीरे के थे। डकैती की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वारदात को महज 15 मिनट के भीतर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज जारी कर उनकी पहचान बताने वाले को तीन लाख रुपये देने का ऐलान भी किया था।

घटना के बाद शोरूम कर्मियों ने बताया था कि पहले पांच युवक मास्क लगाए ग्राहक बनकर अंदर घुसे। सभी लोग पैदल ही शोरूम तक आए थे। बाद में एक बाइक पर बिना मास्क के सवार दो युवक शो रूम में घुसे और गन प्वाइंट पर पहले गार्ड को कब्जे में लिया। फिर बंदूक दिखाकर पर सभी कर्मियों एवं शोरूम के भीतर पहले से मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल को एक जगह जमा करने के बाद उन्होंने एक-एक लॉकर तोड़े और जेवरात निकाल एक बैग में भरने लगे। इतने में दुकान का सायरन बजा तो बैग में रखे जेवरात लेकर सभी बाहर भाग निकले।

फिलहाल अब पुलिस ने दो करोड़ की बड़ी का लूट का खुलासा कर दिया है। और चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। तनिष्क शोरूम लूट कांड में कई कुख्यात बदमाश शामिल हैं। जिन्होने जेल से पूरा प्लान बनाया था।