Cyber Crime Awareness Camp Held at Amaravati Devi Public School Maharajganj सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर अपराध की जानकारी जरूरी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCyber Crime Awareness Camp Held at Amaravati Devi Public School Maharajganj

सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर अपराध की जानकारी जरूरी

Maharajganj News - महराजगंज के अमरावती देवी पब्लिक स्कूल में साइबर थाने की पुलिस टीम द्वारा चौपाल लगाई गई। इस चौपाल में छात्रों को महिला उत्पीड़न और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। उपनिरीक्षक अमित यादव ने साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 9 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर अपराध की जानकारी जरूरी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बागापार स्थित अमरावती देवी पब्लिक स्कूल में साइबर थाने की पुलिस टीम द्वारा चौपाल लगाई गई। इसमें महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए छात्रों को जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक अमित यादव ने छात्रों को विमेन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार - प्रसार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर अपराध की जानकारी भी बहुत जरूरी है।

मुख्य आरक्षी प्रफुल्ल कुमार यादव ने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें। महिला आरक्षी पूजा मल्ल ने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर आने वाले अनजान लिंक को बिल्कुल टच न करें, इससे आपका नुकसान हो सकता है। किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें, यदि किसी फ्राड के शिकार हो जाएं तो तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव, रवींद्र जैन, प्रधानाचार्य कन्हैया यादव, लालबहादुर यादव, संजय वर्मा, अनुराधा सिंह, हरेंद्र चौधरी, रवि यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।