महंगे कंडीशनर की जगह इस्तेमाल करें घर में रखी ये चीजें, बालों की ग्रोथ और चमक कर देगी हैरान Use these natural things as Conditioners for your hairs to make them soft and shiny, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीUse these natural things as Conditioners for your hairs to make them soft and shiny

महंगे कंडीशनर की जगह इस्तेमाल करें घर में रखी ये चीजें, बालों की ग्रोथ और चमक कर देगी हैरान

बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हम अक्सर महंगे महंगे कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि यही काम घर पर रही कुछ चीजें भी कर सकती हैं, वो भी नेचुरल तरीके से। तो चलिए जानते हैं आज इन्हीं नेचुरल हेयर कंडीशनर के बारे में।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
महंगे कंडीशनर की जगह इस्तेमाल करें घर में रखी ये चीजें, बालों की ग्रोथ और चमक कर देगी हैरान

चमकदार और मुलायम बालों की चाहत किसे नहीं होती। हर कोई चाहता है कि उनके बाल रेशमी, मजबूत और बिना उलझे रहें। लेकिन रोज की धूल, प्रदूषण और केमिकल भरे हेयर प्रोडक्ट्स बालों की नेचुरल खूबसूरती को छीन लेते हैं। खासकर अगर बात की जाए हेयर कंडीशनर की तो, ये देखने में भले ही असरदार लगे लेकिन लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं। इसलिए केमिकल युक्त कंडीशनर को इस्तेमाल करने के बजाय, अपने बालों को कुछ नेचुरल केयर दें। चलिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप बालों को नेचुरली कंडीशनर कर सकते हैं।

दही है नेचुरल कंडीशनर

बालों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए उन्हें नेचुरली कंडीशनिंग देने के लिए दही का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट है। दही में नेचुरल प्रोटीन और लैक्टिक एसिड होता है जो स्कैल्प को साफ करता है और बालों को सॉफ्ट बनाता है। शैम्पू से पहले बालों में दही लगाकर 20-30 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें। ऐसा करने से रूखे और बेजान बालों में जान आ जाएगी। बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। इसके साथ ही स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं जैसे खुजली, डैंड्रफ आदि भी खत्म होने लगेंगी।

बालों में लगाएं एलोवेरा जेल

बालों और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा जेल रामबाण की तरह काम करता है। इसे लगाने से स्कैल्प को ठंडक मिलती है और बाल हाइड्रेट रहते हैं। एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद किसी अच्छे शैंपू से हेयर वॉश कर लें। ऐसा करने से बालों की नेचुरल शाइन वापस आएगी। दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा और बालों की लंबाई भी बढ़ेगी। एलोवेरा जेल बालों को डैमेज से बचाकर, उनके नेचुरल टेक्सचर को बनाए रखने में भी मदद करता है।

एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल

बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर भी काफी फायदेमंद है। ये बालों का पीएच संतुलित करता है और उन्हें साफ व चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए बस एक कप पानी में 2 चम्मच विनेगर मिलाकर शैम्पू के बाद बालों में डालें और 2 मिनट बाद सादे पानी से अच्छी तरह बाल धो लें। ऐसा करने से बालों की चमक बढ़ती है, साथ ही स्कैल्प पर जमी गंदगी साफ होती है, जिससे बाल नेचुरली स्ट्रांग बनते हैं।

चावल का पानी भी है फायदेमंद

चावल के पानी या चावल के माड़ का इस्तेमाल भी नेचुरल कंडीशनर के रूप में किया जा सकता है। यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए चावल को पकाते समय जो चिपचिपा पानी निकलता है, उसे ठंडा करके बालों में लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद किसी अच्छे शैंपू से हेयर वॉश कर लें। ऐसा करने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। इसके साथ ही ये जड़ों को भी मजबूती देते हैं, जिससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।