एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार के इनामी
Gorakhpur News - कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेठा गांव में मां-बेटी की हत्या के मामले में 50 हजार के इनामी दो हत्यारोपियों कौशल चंद और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कमलेश...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेठा गांव में हुई मां-बेटी की हत्या के बाद शव जलाने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दो हत्यारोपी कौशल चंद और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। गौरतलब है कि 3/4 दिसम्बर 2024 को सेठा गांव मां-बेटी की हत्या कर उनके शव को कमरे में रखकर शव जला दिया था। पुलिस ने जले हुए शव को बरामद किया और हत्याकांड में परिवार के लोगों का नाम प्रकाश में आया।
हत्याकांड में बेटा भी शामिल था। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी थी। लेकिन दो आरोपियों कौशल चंद और रंजना फरार चल रहे थे जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई भी की थी। दोनों की तलाश में एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस लगी हुई थी। एसटीएफ ने मुख्य आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया था। डबल मर्डर के मामले में फरार चल रहे दोनों अभियुक्त कौशल और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस के संयुक्त प्रयास से सुबह छह बजे के करीब गढ़हा गौतम थाना कप्तानगंज के पास से गिरफ्तार किया है। सीएचसी कप्तानगंज में हेल्थ परीक्षण के बाद पुलिस लिखा-पढ़ी कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।