बरातियों से भरी सफारी में लगी आग,सभी बाराती सुरक्षित
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहा के पास बीती रात

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहा के पास बीती रात बारातियों को लेकर पहुंची सफारी कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही सफारी ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया। सभी बाराती ने कूदकर अपनी जान बचाई। चौराहे पर अफरा तफरी मच गया। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया l तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। विंध्यधाम में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए चुनार से कुछ बाराती सफारी गाड़ी से पहुंचे थे। धाम के नजदीक बंगाली चौराहा पर गाड़ी पहुंची। इसी दौरान बोनट के नीचे से धुँआ निकलने लगा।
जिसे गहराता देख वाहन सवार बाहर आ गए। बोनट पर पानी डाला गया। इस बीच इंजन आग की चपेट में आ गया था। किसी प्रकार बोनट खोलने पार आग का गोला नज़र आया। जिस पर लोगों ने अग्नि शमन यंत्र और पानी से काबू पाया। समय रहते आग की जानकारी होने से वाहन सवारियों की जान बच गयी। सड़क पर दौड़ते समय आग भड़कता तो भीषण हादसे से इंकार नही किया जा सकता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।