ऑपरेशन सिंदूर : अब तक क्या-क्या हुआ
ऑपरेशन सिंदूर : अब तक क्या-क्या हुआ पहला दिन : 01:32 बजे रात, मंगलवार

ऑपरेशन सिंदूर : अब तक क्या-क्या हुआ पहला दिन : 01:32 बजे रात, मंगलवार भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके पर मिसाइल हमला किया 01:51 बजे रात, मंगलवार पाकिस्तान के बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और अन्य क्षेत्रों में विस्फोट सुने गए 03:15 बजे रात, मंगलवार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष और विदेश मंत्री रुबियो से बात की 7:15 बजे सुबह, बुधवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की 10:05 बजे सुबह, बुधवार करतारपुर कॉरिडोर बंद किया गया 10:30 बजे सुबह, बुधवार ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार की मीडिया ब्रीफिंग 11:30 बजे सुबह, बुधवार पीएम मोदी की 3 देशों की यात्रा स्थगित 1:30 बजे दोपहर, बुधवार अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की 2:40 बजे दोपहर, बुधवार अटारी-वाघा सीमा पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह रद्द दूसरा दिन : 12:44 बजे दोपहर : गुरुवार रावलपिंडी, लाहौर, कराची सहित अन्य शहरों में धमकों की खबरें 02:57 बजे दोपहर : गुरुवार भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने की बात कही 03:10 बजे दोपहर : गुरुवार सरकार ने बताया कि बुधवार देर रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया 03:15 बजे दोपहर : गुरुवार भारतीय सेना द्वारा दुश्मन की एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया 04:34 बजे दोपहर : गुरुवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी संख्या में आतंकियों के मरने की बात कही 08:48 बजे रात : गुरुवार जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हवाई हमले के सायरन बजते सुने गए 08:49 बजे रात : गुरुवार जम्मू के चन्नी इलाके में धमाकों की आवाज सुनी गई 09:15 बजे रात : गुरुवार जम्मू में ड्रोन हमला नाकाम 09:48 बजे रात : गुरुवार भारत ने पाक की 8 मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट किया 10:03 बजे रात : गुरुवार रक्षा मंत्री राजनाथ ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की 10:23 बजे रात : गुरुवार जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया।
कोई नुकसान नहीं हुआ। 11:15 बजे रात : गुरुवार गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक से सीमा की स्थिति का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।