IPL 2025 Jaydev Unadkat Tells the hard truth about SRH poor run Says we are lacking that three not bowling in tandem SRH का क्यों हुआ बेड़ा गर्क? जयदेव उनादकट ने खोली पोल-पट्टी, बोले- हमारी टीम में इसकी कमी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Jaydev Unadkat Tells the hard truth about SRH poor run Says we are lacking that three not bowling in tandem

SRH का क्यों हुआ बेड़ा गर्क? जयदेव उनादकट ने खोली पोल-पट्टी, बोले- हमारी टीम में इसकी कमी

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का क्यों बेड़ा गर्क हुआ? तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी टीम की पोल-पट्टी खोली है।

Md Akram भाषाSat, 3 May 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
SRH का क्यों हुआ बेड़ा गर्क? जयदेव उनादकट ने खोली पोल-पट्टी, बोले- हमारी टीम में इसकी कमी

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए अप्रभावी गेंदबाजी और पिच की बदलती परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया। शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 38 रन से हार के बाद सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। उनादकट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने के अपने अनुभव से मैं कह सकता हूं कि किसी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके गेंदबाजी विभाग में तीन या चार ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो लगातार बेहतर प्रदर्शन करें। इस बार हमारी टीम में इसकी कमी दिखी। हमारे अगर दो गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो बाकी तीन उनका सहयोग नहीं कर रहे थे।’’

सनराइजर्स की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम को रोकने में विफल रहा, जिसने छह विकेट पर 224 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उनादकट पारी के अंतिम ओवर में तीन विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे हम साझेदारी को बल्लेबाजी के संदर्भ में देखते हैं, मुझे लगता है कि यह गेंदबाजी में भी वैसा ही है। क्योंकि जब आप दोनों छोर से अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो इससे दूसरे खिलाड़ी पर अनावश्यक दबाव बनता है। इससे आपकी रणनीति बदल जाती है। इसलिए टूर्नामेंट में हमारे खराब प्रदर्शन के लिए हमारे गेंदबाज विभाग को जिम्मेदारी लेनी होगी।’’

ये भी पढ़ें:कभी-कभी बहुत…मैच के दौरान अंपायर से हुई तीखी बहस पर खुलकर बोले शुभमन गिल

सनराइजर्स की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी और इसमें उसके बल्लेबाजों का योगदान महत्वपूर्ण रहा था जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से नए मानदंड स्थापित किए थे लेकिन इस बार उसके बल्लेबाज वह कमाल नहीं दिखा पाए। उनादकट ने कहा, ‘‘पिछले साल, हमने चार या पांच मैचों में 200 से अधिक का स्कोर बनाया था और इससे हमें एहसास हुआ कि हमने एक मानक स्थापित किया है। लेकिन यह हमेशा आदर्श नहीं हो सकता। अन्य टीमें और बल्लेबाज अब बेहतर रणनीति बना रहे हैं और गेंदबाज भी नई रणनीतियों के साथ आ रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:भारतीय पेसर ने की शादी तो उनादकट बोले- यह आपका महत्वपूर्ण स्पेल होगा

उन्होंने कहा, ‘‘पिचें भी एक बड़ी भूमिका निभा रही हैं। पिछले साल काफी सपाट पिचें थीं, जबकि इस बार अधिक मुश्किल पिचें हैं। यही कारण है कि हम वही लय बरकरार नहीं रख पाए।’’ इस बीच गुजरात टाइटंस के गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपनी टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की निरंतरता की सराहना की। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता रही है। वे अच्छे शॉट खेल रहे हैं और सहजता से रन बना रहे हैं।’’