MI vs GT Shubman Gill really grown into the role of captaincy feels Vikram Solanki कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से शुभमन गिल को हुआ नुकसान या फायदा, विक्रम सोलंकी ने बताई अंदर की बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs GT Shubman Gill really grown into the role of captaincy feels Vikram Solanki

कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से शुभमन गिल को हुआ नुकसान या फायदा, विक्रम सोलंकी ने बताई अंदर की बात

विक्रम सोलंकी का मानना है कि शुभमन गिल कप्तानी की भूमिका में ढल गए हैं। कैप्टेंसी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है। गिल ने जारी सीजन में 460 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से शुभमन गिल को हुआ नुकसान या फायदा, विक्रम सोलंकी ने बताई अंदर की बात

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने सोमवार को कहा कि कुछ नेतृत्व का भार कुछ खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है लेकिन शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल पिछले साल टाइटंस के पूर्णकालिक कप्तान बने थे। उन्होंने इस सत्र में 10 मैचों में 51.66 की औसत और 162 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतक के साथ 465 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘जहां तक नेतृत्व का सवाल है वह वास्तव में कप्तानी की भूमिका में ढल गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो शुभमन जैसा प्रतिभाशाली, असाधारण बल्लेबाज होता है, तो कभी-कभी आपको इस बात की चिंता हो सकती है कि नेतृत्व का कही नकारात्मक असर तो नहीं पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है। आप कभी-कभी देखते हैं कि लोग इस तरह की जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं में कामयाब होते हैं और शुभमन निश्चित रूप से ऐसे ही रहे हैं।’’

आईपीएल तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद टाइटन्स के लिए गिल को पारी का आगाज करते हुए अपने बाएं हाथ के जोडीदार बी साई सुदर्शन का शानदार साथ मिला है। सुदर्शन ने इस सत्र में 10 मैचों में 50.40 की औसत और 154.12 की स्ट्राइक रेट के साथ पांच अर्धशतकों के साथ 504 रन बनाए है।

ये भी पढ़ें:शमी को मिली जान से मारने की धमकी, भारतीय क्रिकेटर को ईमेल भेजकर की ये डिमांड

सोलंकी ने कहा, ‘‘आप उनकी कमाल की साझेदारी का श्रेय केवल उनकी कड़ी मेहनत को दे सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वे खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण के मामले में एक जैसे हैं। दोनों खिलाड़ियों मैच की तैयारी पारंपरिक तरीके से करते हैं और इस मामले में भी दोनों एक जैसे हैं।’’

सोलंकी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे दोनों लाल गेंद वाले क्रिकेट में पारी का आगाज कर चुके हैं। उनके पास शानदार तकनीक है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |