इंजरी होने के बाद भी खेल रहे रोहित शर्मा, कोच महेला जयवर्धने ने खोल दी पोल
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि है रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से हल्की चोट से जूझ रहे हैं। यही कारण है वह आईपीएल 2025 में ज्यादा फील्डिंग नहीं कर रहे।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में खराब फॉर्म में थे लेकिन पिछले कुछ मैचों में रोहित के बल्ले ने जमकर रन बटोरे हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि वह जारी सीजन में ज्यादा समय तक फील्डिंग नहीं करते दिख रहे हैं और ज्यादातर बार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे हैं। सोमवार को मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करने का फैसला सीजन की शुरुआत में ही लिया गया था। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को हल्की चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें इस रोल में रखा गया। रोहित शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें इम्पैक्ट के रूप में यूज किया गया है। वह पारी के अंत में फील्डिंग के लिए उतर रहे हैं।
कोच महेला जयवर्धने ने कहा, ''नहीं, ये शुरुआत में नहीं था। जाहिर है, रोहित कुछ मैचों में मैदान पर थे। लेकिन अगर आप टीम संयोजन को देखेंगे, ज्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। इसमें से ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''आपको दौड़ने वाले खिलाड़ी चाहिए। इसलिए ये भी खेल का हिस्सा है। और रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी से हल्की चोट लगी है। इसलिए हम चाहते थे कि हम उन पर ज्यादा दबाव ना डाले और हम ये करने में कामयाब रहे इसलिए बल्लेबाजी ज्यादा महत्वपूर्ण है।''
जयवर्धने ने कहा, "चाहे वह मैदान पर हो या नहीं, उसने बहुत योगदान दिया है। अगर आपने देखा होगा, तो वह हमेशा डगआउट में बात करता है या टाइमआउट के दौरान अंदर जाता है। और बहुत ज्यादा बातचीत हो रही है। वह बहुत सक्रिय रूप से शामिल है।"