निलंबित किए गए, राजस्व कर्मी
लालगंज में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। डीएम यशपाल मीणा ने निजी घर में अवैध कार्यालय चलाने के मामले में कार्रवाई की। 24 मार्च को एसडीएम हाजीपुर...

लालगंज। संवाद सूत्र निजी घर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अवैध कार्यालय में चलाने के मामले में डीएम यशपाल मीणा ने लालगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया है। लालगंज में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अवैध कार्यालय निजी घर में संचालित करने मे मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम हाजीपुर के नेतृत्व में बीते 24 मार्च को छापेमारी की थी। छापेमारी में काफी संख्या में भूमि के दाखिल खारिज से संबंधित दस्तावेज़,अंचल कार्यालय के फाइल,लेपटॉप,मोबाइल,नगदी रुपया,टेबल कुर्सी आदि जब्त किया गया था और इस मामले में तीन लोगों को जेल भेजा गया था।
मामले की जांच की जा रही थीं। अब राजस्व कर्मचारी को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।