Muzaffarpur Municipal Corporation Approves Major Road and Drainage Construction Plans सड़क और नाला निर्माण की 57 योजनाओं को तकनीकी अनुमोदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Corporation Approves Major Road and Drainage Construction Plans

सड़क और नाला निर्माण की 57 योजनाओं को तकनीकी अनुमोदन

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर की सड़कों और नालों के निर्माण के लिए तकनीकी प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। 57 योजनाओं के तहत 30 वार्डों में एक और 12 वार्डों में दो योजनाएं बनाई जाएंगी। निर्माण कार्य 15वें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
सड़क और नाला निर्माण की 57 योजनाओं को तकनीकी अनुमोदन

मुजफ्फरपुर, वसं। नगर निगम जल्द ही शहर के सड़कों की सेहत सुधारने के अलावा नालों का भी बड़े पैमाने पर निर्माण कराएगा। इसके लिए निगम के कार्यपालक अभियंता ने तकनीकी प्रस्ताव पर सोमवार को अपना अनुमोदन दे दिया। प्रस्ताव के अनुसार शहर में विभिन्न वार्डों में सड़कों और उनके किनारे नालों के निर्माण कराए जाएंगे। इसके लिए 57 योजनाओं के तकनीकी प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इसके अनुसार निगम क्षेत्र के 30 वार्डों में एक-एक योजना तो 12 वार्डों में दो-दो योजनाओं को कार्यपालक अभियंता ने तकनीकी अनुमोदन दिया है। इसके पहले निगम के कनीय अभियंताओं ने सड़कों और नालों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर निगम प्रशासन के तकनीकी विभाग को सौंपा था।

इसकी जांच करते हुए सहायक अभियंताओं ने अनुमोदन के लिए कार्यपालक अभियंता के कार्यालय को अग्रसारित किया था। तैयार एस्टीमेट पर कार्यपालक अभियंता ने सोमवार को अपनी मुहर लगाते हुए तकनीकी अनुमोदन दिया। अब इन सड़कों और नालों का निर्माण 15वें वित्त आयोग से मिली राशि से कराया जाएगा। इधर, निगम प्रशासन ने प्रत्येक वार्ड के लिए त्वरित हस्तक्षेप हेतु 5-5 लाख रुपये की योजना तथा विकास कार्यों हेतु 25-25 लाख रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी। ये योजनाएं क्रमशः विभागीय स्तर पर एवं टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से क्रियान्वित की जाएंगी। इसके लिए विभिन्न वार्डों में सात योजनाओं को चयनित कर हरी झंडी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।