Violent Clash During Durga Puja Ceremony Leaves Four Injured in Jandaha माता दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा में लगे टेंट को तोड़फोड़ के दौरान हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsViolent Clash During Durga Puja Ceremony Leaves Four Injured in Jandaha

माता दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा में लगे टेंट को तोड़फोड़ के दौरान हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी

जंदाहा। संवाद सूत्र माता दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा में लगे टेंट को तोड़फोड़ के दौरान हिंसक झड़प में चार लोग जख्मीमाता दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा में लगे टेंट को तोड़फोड़ के दौरान हिंसक झड़प में चार लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 6 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
माता दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा में लगे टेंट को तोड़फोड़ के दौरान हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी

जंदाहा। संवाद सूत्र थाना के चकमहदीन गांव में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लगे टेंट हाउस को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर हुए हिंसक झड़प में मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कमेटी के चार लोगों को जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में चकमहदीन निवासी सकिंदर राय ने अपने ग्रामीण महेंद्र पासवान, चुन्नू पासवान, धनु पासवान, संजीत पासवान सहित सात के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें ग्रामीण राहुल कुमार टेंट हाउस का काम कर रहा था।

इसी बीच रात्रि करीब 11:45 बजे जब कार्यक्रम में रामलीला का आयोजन जारी था। उसी दौरान आरोपी महेंद्र पासवान के दरवाजे के पास पहुंची, बारात में वर पक्ष एवं कन्या पक्ष के लोग नशे की हालत में टेंट हाउस में लगे लाइट एवं गेट को तोड़फोड़ कर रहा था। जब उनका भतीजा राहुल कुमार विरोध किया तो सभी आरोपी मिलकर लाठी डंडा एवं लोहे के रड से जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया है कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले में आयोजक कमेटी के सदस्य अनिल कुमार, सुनील कुमार, सोनू पंडित एवं राहुल कुमार गंभीर जख्मी हो गए। सभी जख्मी को जंदाहा सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।