आरसीपी सिंह पर बरसे मनीष वर्मा, बोले- अगर बिहार में भ्रष्टाचार है तो इसमें उनका भी योगदान है
मनीष वर्मा ने कहा कि आरसीपी जबतक जदयू में थे तबतक सब ठीक लग रहा था। वे 16 सालों तक नीतीश कुमार के साथ रहे। अगर यहां भ्रष्टाचार है तो उनका भी योगदान दै।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा जदयू से अलग हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर वह बिहार में अभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं तो कहीं न कहीं उनका भी योगदान है, क्योंकि 16 साल तक तो वह स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे। जब साथ थे तो सब ठीक था और सब खराब हो गया? पार्टी के कार्यक्रम में भागलपुर पहुंचे मनीष वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा।
मनीष वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री की सेहत की चिंता छोड़ें, अपने पिता की सेहत के बारे में बताएं। मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत ने तो सामने आकर कहा है कि उनके पिता अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं।
पैसे से कुर्सियां खरीद सकते हैं कार्यकर्ता नहीं
महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जनसुराज के प्रशांत किशोर बिहार में पूरी तरह एक्सपोज हो गए हैं। उनकी कोई राजनीतिक जमीन नहीं हैं। उनके साथ जो लोग हैं वो पैसे पर रखे गए कर्मचारी हैं कार्यकर्ता नहीं। उन्होंने गांधी मैदान में रैली कर अपनी ताकत दिखाने की बात कही थी। सच्चाई सामने आ गई है। कुर्सियां तो लगी थी लेकिन लोग नहीं थे। बसें तो पटना आई पर उसमें आदमी नहीं थे। उनके लिए स्पष्ट संदेश है कि पैसे से कुर्सियां खरीदी जा सकती है, कार्यकर्ता नहीं। उन्होंने अबतक जो बातें कही उसपर अडिग नहीं रहे। वो बताएं कि उनके पास इतना पैसा कहां से आ रहे हैं।
एनडीए की सरकार बनेगी
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अपने तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे। वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब एनडीए नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है निश्चित है कि शासन भी वही चलाएंगे। सरकार का नेतृत्व भी वही करेंगे।
मनीष ने भागलपुर दौरे पर राजग के अन्य घटक दलों के नेताओं से भी मुलाकात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार भी राजग की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। लोगों को नीतीश के पहले का शासन याद है और लोग उस दौर में बिल्कुल नहीं जाना चाहते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जदयू नेता सुड्डू साईं, राकेश ओझा आदि भी मौजूद थे।