परीक्षा से एक दिन पहले नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश की एक नीट अभ्यर्थी ने कोटा में परीक्षा से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। वह पंखे से लटकी मिली। उसके पिता ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छी थी। दूसरी ओर, जयपुर में एक सड़क हादसे में दो नीट...

कोटा, एजेंसी। मध्य प्रदेश की एक नीट अभ्यर्थी ने कोटा में परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ विहार इलाके में अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। वह मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली थी और पिछले कुछ सालों से कोटा के पार्श्वनाथ विहार में अपने परिवार के साथ रह रही थी। वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही थी और रविवार को उसे परीक्षा देनी थी। छात्रा के पिता सुरेश सिंह सिकरवाल ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी थी।
उसमें अवसाद के कोई लक्षण नहीं थे। सिकरवाल ने कहा कि उन्होंने 2017 में कोटा में एक घर खरीदा था और तब से उनके बच्चे यहां पढ़ रहे हैं। सड़क हादसे में तीन की मौत जयपुर के बस्सी पुल पर रविवार को तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो नीट परीक्षार्थी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नीट की परीक्षा देने के लिए खुशी शर्मा और प्रिया शर्मा एक अन्य व्यक्ति के साथ परीक्षा केंद्र पर जा रही थीं, तभी डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।