ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न खेलों में छात्रों ने भाग लिया, जिसमें शॉट पुट, चेस, और कैरम शामिल थे। प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने खिलाड़ियों की...

कोडरमा संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी के तत्वाधान दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन विभिन्न खेलों जैसे शॉट पुट,चेस, कैरम आदि का आयोजन किया गया। इसमें बालिका वर्ग शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम रवीना कुमारी, द्वितीय दीप्ति कुमारी,तृतीय स्थान दीपा नाथ, बालक वर्ग शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम रंजीत कुमार, द्वितीय सतीश कुमार,तृतीय स्थान रोहित रौशन, कैरम बालक वर्ग में अमित कुमार, बालिका वर्ग स्मिता रंजन ने विजय प्राप्त की। लूडो में स्थान दीप्ति, द्वितीय दीपा नाथ,तृतीय स्थान द्रोपति,चेस में अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन की सराहना किया।
उन्होंने कहा कि खेलकूद मनोरंजन के साथ भविष्य निर्माण का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। साथ ही राष्ट्र विकास में अहम भूमिका निभाती है। प्रशिक्षुओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है,ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रह सके। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु सहित सभी सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा, डॉ पूजा,डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, खुशबू सिन्हा, संजीत कुमार,अनिल दास आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान और संचालन सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम समन्वयक सहायक प्राध्यापक सीताराम यादव की अगुआई में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।