बाल अधिकार महोत्सव व वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम संपन्न
राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान ने सिमरिया पंचायत भवन में बाल अधिकार महोत्सव और वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान ने रविवार को सिमरिया पंचायत भवन में बाल अधिकार महोत्सव सह वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम संपन्न हो गया। यह आयोजन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लैंगिक समानता और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में न्याय और समान अवसरों का भी सशक्त संदेश दिया। इसमें 18 वर्ष तक के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक, उनकी प्रतिभाओं को मंच देने और समुदाय को बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाया गया। शुरुआत स्वागत गीत और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि मुखिया पूनम कुमारी, सुनीता देवी उपस्थित थे।
विभिन्न गांवों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक पारंपरिक लोक नृत्य, समूह गीत,नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति दी। बाल विवाह को ना कहो, बेटी भी है अधिकारों वाली और सपने देखो,आगे बढ़ो जैसे संदेश युक्त प्रस्तुतियां दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहीं। इस दौरान बाल विवाह, यौन शोषण, साइबर अपराध, लैंगिक भेदभाव,शिक्षा से वंचना जैसे गंभीर मुद्दों पर संवाद,नुकड़ नाटक आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। प्रतियोगिता में कबड्डी, 100 मीटर दौड़, रसी कूद सहित विभिन्न खेलों का पुरुस्कार वितरण भी किया गया। कई बच्चों ने पहली बार मंच पर प्रस्तुति दी। वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक निर्भय कुल ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर बच्चा अपने अधिकारों को जाने,सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। विजेता प्रतिभागियों को शील, मोमेंटो, मेडल, उपहार दिए गए। इसे सफल बनाने में निर्भय कुल,रवींद्र,सुमंत कुमार,राजेन्द्र राम,सूरज,बेबी,निशा,रूबी,गायत्री,सरिता,करिश्मा,उषा,पुतुल,जिनातून प्रवीण का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।