खो-खो खेल में जीएसपब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
जीएस पब्लिक स्कूल ने ब्लॉक खो-खो संघ द्वारा आयोजित खेल में उप विजेता का स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथि प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों को लक्ष्य पर ध्यान देने और मेहनत करने की सलाह दी। निदेशक...

डोमचांच,निज प्रतिनिधि। जीएस पब्लिक स्कूल ने ब्लॉक खो- खो संघ द्वारा आयोजित खो-खो खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उप विजेता रहा। बतौर अतिथि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहता, खो-खो संघ अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव भीम गोस्वामी, जीएस पब्लिक स्कूल डायरेक्टर नितेश कुमार मौजूद थे। अतिथि प्रदीप सिंह ने कहा कि शैलेंद्र सिंह द्वारा इस तरह का जो कार्यक्रम ब्लॉक में कराया जा रहा है, यह सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम में यदि किसी तरह की सहयोग की जरूरत हो, तो हम हमेशा तैयार हैं। बच्चों से यह कहा कि हमें हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देना चाहिए और उस पर बराबर मेहनत करते रहनी चाहिए।
निदेशक नितेश कुमार ने कहा कि बच्चों द्वारा सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया गया। इस तरह का आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और पढ़ाई के साथ खेल में भी उनकी रुचि बनी रहती है। मौके पर बीएड कॉलेज डायरेक्टर हिमांशु शेखर, परमांशु कुमार, उप निदेशक नीरज कुमार, समाजसेवी पवन गोस्वामी, सोनू यादव, श्रवण मेहता, रामू कुमार, राजू रंजन सिंह, आकाश मेहता, अनिता,मुकुल कुमार,जयप्रकाश मेहता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।