जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ, हो गई मेरी बल्ले-बल्ले
Sambhal News - कस्बा बबराला के राजघाट गंगा घाट पर शनिवार को गंगा सप्तमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने रसिया और बरसाने की होली के गीतों पर झूमते हुए भक्ति का आनंद लिया।...

कस्बा बबराला के राजघाट गंगा घाट पर शनिवार की देरशाम गंगा सप्तमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रसिया और बरसाने की होली के गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये। देररात चले कार्यक्रम ने गंगा घाट पर समां बांध दिया। बबराला स्थित राजघाट गंगाघाट पर शनिवार की देर रात तक भक्ति और उमंग का माहौल छाया रहा। गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर आयोजित रसिया और बरसाने की होली कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु भक्ति गीतों और होली की मस्ती में झूमते नजर आए। कार्यक्रम में कलाकारों ने मेरे सर पर गागर भारी, राधा बरसाने में आ जियो ओ, जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ, हो गई मेरी बल्ले-बल्ले जैसे मनमोहक भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
साथ ही बरसाने की होली का जीवंत प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को वृंदावन जैसी अनुभूति कराई। कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, नवलेश वार्ष्णेय, योगेश गुप्ता, कपिल गोयल, अनिल अग्रवाल, सुनीत, हृदेश, योगेन्द्र यादव, पंकज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।